Video: सूर्या-विराट ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया से घर में 9 साल बाद सीरीज
सूर्या-विराट ने मिलकर तीसरे T-20 में किया काम तमाम
ऑस्ट्रेलिया से घर में 9 साल बाद सीरीज जीता हिंदुस्तान
Ins vs Aus t20 series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T-20 में 5 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद विराट मैदान पर आए और 30 रन पर दूसरा विकेट खोने के बाद सूर्या ने मोर्चा संभाला। इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर 62 गेंदों में 104 रन बना डाला।
सूर्या और कोहली की विराट पारियों की बदौलत 9 साल बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में T-20 सीरीज में शिकस्त दिया। तीसरा मुकाबला 6 विकेट से जीता और सीरीज 2-1 से अपने नाम किया।
M. O. O. D as #TeamIndia beat Australia in the third #INDvAUS T20I & seal the series win. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/xVrzo737YV pic.twitter.com/uYBXd5GhXm
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
सूर्या और विराट की जोड़ी ने मैदान के चारों ओर धुआंधार शॉट खेला। दबाव भरी परिस्थितियों में भी दोनों का आक्रामक रवैया आखिरकार टीम के काम आया। काउंटर अटैक के बूते सूर्या-विराट ने कंगारू गेंदबाजों को खून के आंसू रुलाया।
191 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 36 गेंदों 5 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 69 रन ठोक सूर्या ने नम्बर 4 के लिए लंबे अरसे तक दावा मजबूत कर लिया है। 48 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन जड़कर वर्ल्ड कप से पहले किंग ने विरोधी गेंदबाजों को खौफ से भर दिया है।
यूं ही निरंतर खड़ी करते रहेंगे विरोधियों की खाट
भारत को लगातार मुकाबले जिताएंगे सूर्या-विराट