व्हाट्सएप पर 22 लाख भारतीयों के एकाउंट बैन

व्हाट्सएप पर 22 लाख भारतीयों के एकाउंट बैन

नई दिल्ली। अफवाह फैलाने और आपत्तिजनक सामिग्री शेयर करने के मामले में गंभीरता दिखाते हुए व्हाट्सएप ने 22 लाख से अधिक भारतीय यूजर्स के एकाउंट बैन कर दिए हैं।

कंपनी ने अपनी ग्रीवांस रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी कि जून में वॉट्सऐप ने 22 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था, इसके साथ ही कंपनी ने जून में 632 ग्रीवांस रिपोर्ट प्राप्त की थी।

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने जून महीने की रिपोर्ट आईटी नियम 2021 के अनुसार प्रकाशित की, जिसका टाइटल ‘इंडिया मंथली रिपोर्ट अंडर द इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021’ है।

वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा “वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विसेस के बीच दुरुपयोग को रोकने में एक इंडस्ट्री लीडर है। साल से, हमने लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में निवेश किया है सिर्फ और सिर्फ यूजर्स को हमारे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए।

इस यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में उपयोगकर्ता की ग्रीवांस की डिटेल और वॉट्सऐप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ हमारे प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए वॉट्सऐप की स्वयं की निवारक कार्रवाइयां शामिल हैं।”

सोमवार को अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट कंपनी ने बताया कि 1 जून से 30 जून, 2022 तक 22,10,000 भारतीय खाते बैन किए गए हैं। वॉट्सऐप ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा कि अकाउंट पर बैन लगाने के लिए 426 अनुरोध और 16 ग्रीवांसेस सुरक्षा कारणों से की गईं। और इस दौरान प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 64 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें  बिहार गया में विदेशी लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए