फरहाना ने NEET में पाई सफलता , AIR 8336 (Gen) लाकर किया नाम रोशन।

फरहाना ने NEET में पाई सफलता , AIR 8336 (Gen) लाकर किया नाम रोशन।

हम सब जानते है कि आज के दौरान में लड़कियों लड़को से आगे बाजी मार रही हैं जिसकी मिसाल फरहाना के रूप में देखने को मिली। फरहाना ने NEET में बड़ी पाई सफलता ,फरहाना की रैंक AIR 8336 (Gen) लाकर नाम रोशन किया।इन्होंने DPS डूंडलोद में 12वी में  96.6 प्रतिशत मार्क्स हासिल किया थे।

फरहाना के वालिद मरहूम हमीद खान साहब अब इस दुनियां में नहीं है लेकिन होते तो शायद आज उनकी आँखों मे भी खुशी के आँसू होते । सन 2012 में हमीद खान साहब का इंतेक़ाल हुआ , उनकी जिंदगी के वक्त से ही फरहाना अपने ननिहाल नुआं (झुंझुनू) में ही रहती थी और अभी भी ननिहाल ही रहती है।

फरहाना की अम्मी सुल्ताना ने हमीद खान साहब की वफ़ात के बाद ग्रैजूएशन और BEd किया । फ़िलहाल पटवारी रतननगर (चूरु) पोस्टेड है ।फरहाना ने 12 वीं DPS डूंडलोद (झुंझुनू) से 96.6 प्रतिशत मार्क्स से पास की थी।

कुछ कहानियां सिर्फ पढ़नी ही नहीं लिखनी भी बहुत मुश्किल होती हैं । ये लिखते वक्त भी मेरे आंखों में आँसू हैं । अल्लाह बहन फरहाना को बेहतरीन डॉक्टर बनाये, आज सचमुच आपने पूरे समाज का नाम रोशन कर दिया। लेकिन आप को बता दें कि देश में कुछ समय से ऐसा माहौल बन रहा है कि हिजाब पर उंगली उठाई जा रही हैं लेकिन वही हिजाब पहनने वाली लड़कियां आज NEET में अच्छे मार्क्स ला रही हैं।

ये भी पढ़ें  रोहित- प्लेइंग 11 चुनना आसान नहीं, कोहली लय में

Related News