अक्षर पटेल ने खूंखार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो पर नकेल कस दी

अक्षर पटेल ने खूंखार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो पर नकेल कस दी

“बापू ने कस दिया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पर नकेल
3 विकेट और मैक्सी को रनआउट किया अक्षर पटेल”

ind vs Aus T20 series: तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरूआत किया था। चौथे ओवर में ही बगैर विकेट गंवाए 44 का आंकड़ा छू लिया था। ऐसे में बापू अक्षर पटेल ने ऑफ स्टंप के आसपास की की गेंद पर फिंच को बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर किया। मिड ऑन पर आसान सा कैच लपक कर पंड्या ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

इसके बाद अक्षर यहीं नहीं रुका। 8वें ओवर में चहल की गेंदबाजी पर दमदार थ्रो के बूते मैक्सवेल को रनआउट किया। फिर जोश इंग्लिश को चलता करने के अलावा 27 गेंदों पर 54 रन बना चुके टिम डेविड को भी अक्षर ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कुलमिलाकर इन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट और एक रनआउट करने का काम किया।

आखिरकार 3 मुकाबलों में 8 विकेट चटका कर अक्षर ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हासिल कर लिया। तमाम फैंस को खुशियों से भर दिया। अक्षर की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने 9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को घर में हराकर टी-20 सीरीज अपने नाम किया।

पावरप्ले और मिडिल ओवर्स में अपनी गेंदबाजी से अक्षर पटेल ने सबको खासा प्रभावित किया है। टीम में रवींद्र जडेजा की कमी बिल्कुल महसूस नहीं होने दिया है।

यूं ही लगातार अपनी गेंदों से कहर बरपाएगा
अक्षर भारत को लगातार मुकाबले जिताएगा

ये भी पढ़ें  डीके ने 2 गेंद में कंगारुओं का खेल खत्म कर दिया  फिनिशर का खिताब अपने नाम कर लिया