100 वें टेस्ट में भीख में मिली कप्तानी को ठुकरा दिया क्या?

100 वें टेस्ट में भीख में मिली कप्तानी को ठुकरा दिया क्या?

100वें टेस्ट में भीख में मिली कप्तानी को ठुकरा दिया, किंग कोहली ने अपनी खुद्दारी का नमूना दिखा दिया 

जिस बीसीसीआई ने 4 महीनों से लगातार माहौल बिगाड़कर विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया , अचानक उसका मन बदल गया । उन लोगों ने मिलकर बेंगलुरु के मैदान पर अंतिम बार अपने 100वें टेस्ट की कप्तानी करते हुए विराट को विदाई लेने का ऑफर दिया । कोहली काले दिलवालों की असलियत समझ रहा था । इसलिए उसने साफ इनकार कर दिया । ऐसा करके करोड़ों चाहने वालों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया ।

जिस इंडियन टीम को विराट ने अपने खून से सींचा , उसकी एक मैच की कप्तानी भीख में स्वीकार नहीं करेगा । किंग के खिलाफ साजिश रचना विरोधियों को आगे चलकर बहुत भारी पड़ेगा । विराट ने साफ कर दिया कि मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूँ , जो निजी रिकॉर्ड के लिए मरता है । मैं वो हूँ , जो भारत को जिताने के लिए सबकुछ करता है । विराट चाहता तो महीनों के अपमान के आगे झुक जाता । कप्तानी छोड़ने के लिए एक मैच और रुक जाता । पर उसने आत्मसम्मान के आगे मोह नहीं रखा ।  कोई विराट को रोक नहीं सका ।

 

चाहे कप्तान के रूप में खेले या खिलाड़ी के रूप में , विराट को मैदान पर देखना खूबसूरत एहसास होगा । उसका 100वां टेस्ट मैच हम सबके लिए बेहद खास होगा । खासकर बेंगलुरु के मैदान पर जब विराट बल्ला लेकर मैदान पर आएगा तो दर्शकों के शोर से आसमान फट जाएगा । टीवी के सामने बैठा हर शख्स कोहली – कोहली चिल्लाएगा । वो मैच इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा । विराट उसमें जरूर शतक बनाएगा ।

ये भी पढ़ें  BIG BREAKING: साउथ अफ्रीका में हार के बाद विराट कोहली का बड़ा फैसला..

हिंदुस्तान की शान है विराट हमारी जान है। पोस्ट को शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *