IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा बन गए तीनों फॉर्मेट के कप्तान
IND vs SL: रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे और ऑफिशल अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है कि रोहित शर्मा अब टेस्ट के भी कप्तान होंगे. इसके अलावा कई अहम फैसले और कड़क फैसले भी लिए गए हैं कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला तो कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई.
बाहर जाने वाले खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा अजिंक्य रहाणे अहम है उनसे कहा गया है कि आप डोमेस्टिक जाकर खेलिए रणजी ट्रॉफी के लिए और अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर कीजिए उसके बाद इंटरनेशनल में दोबारा आने का सपना देखना इसके अलावा ईशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है कुछ नए चेहरों को टेस्ट स्क्वायड में शामिल किया गया है.
अब आपको हम चुनी हुई टीम के बारे में बताते हैं रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) कप्तान होंगे और वही जसप्रीत बुमराह उप कप्तान रहेंगे, इसके अलावा मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, प्रियंक पंचल, श्रेयस अय्यर, हनुमान बिहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, के एस भारत, रविचंद्र अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार होंगे।
इस चुनी हुई टीम में केएस भारत और सौरभ कुमार नए नाम जोड़े गए हैं केएस भरत को पिछली बार खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन सौरभ कुमार उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं इनका रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो अच्छा प्रदर्शन करने वालों में शुमार होते हैं ये कुल 46 मैचों में 196 विकेट ले चुके हैं अच्छे स्पिनर है और इसी वजह से इनको टीम में मौका दिया गया है और कई सारे सीनियर खिलाड़ियों की विदाई हो गई है।