एक्सप्रेस बॉलर को मौका देखेगा हिंदुस्तान, कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे उमरान
नई दिल्ली: लगातार चोट से परेशान चल रही टीम इंडिया में आखिरकार भारतीय इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज की वापसी हो गई है। अब तय हो गया है कि टीम इंडिया के साथ 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डालने वाला उमरान भी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। अपनी एक्सप्रेस स्पीड बॉलिंग से तमाम विरोधी बल्लेबाजों की नींदें उड़ाएंगे। बैटिंग कंडीशन में भी एक्स्ट्रा पेस के बूते विकेट चटकाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में विकेट्स पर स्विंग नहीं होता बल्कि एक्स्ट्रा पेस और बाउंस के बूते गेंदबाज विकेट हासिल करते हैं। जसप्रीत बुमराह की चोट के बाद यह जरूरी था कि उमरान को तत्काल टीम में लिया जाए ताकि भारत के पास कम से कम कोई एक एक्सप्रेस स्पीड बॉलर हो। उम्मीद है कि चयनकर्ताओं का यह दांव सटीक बैठेगा और उमरान के दम पर भारत मुकाबले जीतेगा।
यह साफ नजर आ रहा था कि भुवनेश्वर कुमार जैसे मीडियम पेसर के सामने डेथ ओवर्स में विरोधी बल्लेबाज काफी रन बना रहे थे। अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद खराब गेंदबाजी के कारण हम मुकाबले गंवा रहे थे। ऐसे में एशिया कप में मिली शर्मनाक हार से सीख लेते हुए अब बीसीसीआई ने स्पीड स्टार उमरान पर भरोसा जताया है। उसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है।
2017 में जम्मू कश्मीर के मौलाना अबुल कलाम स्टेडियम में उस वक्त अनुभवी बल्लेबाज जतिन माधवन बैटिंग कर रहा था। कोच रणधीर मन्हास से मिन्नतें करके उमरान ने उसके खिलाफ नंगे पैर बॉल डाली और उसे चारों खाने चित कर दिया। ऐसा करके कोच का दिल जीत लिया। बदले में उन्होंने उमरान को अंडर-19 की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया।
किस्मत देखिए, कूच बिहार ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला लेकिन उड़ीसा के खिलाफ बारिश के कारण बर्बाद हो गए मैच के सिवा उसे फिर टीम में शामिल नहीं किया गया। उसी दौरे पर एक दिन असम के कोच ने कहा कि मेरे बल्लेबाजों को नेट्स पर बॉलिंग कर दो। फिर 15 मिनट में हाथ जोड़ दिया कि तुम्हारे गेंदों से मेरे बल्लेबाज चोटिल हो जाएंगे। फिर हम अपना मैच भी नहीं खेल पाएंगे।
अपनी तेज गेंदबाजी से पूरा कहर बरपाएगा
उमरान टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएगा