आखिरकार टीम चयन को लेकर खुला राज, बुमराह की जगह वर्ल्ड कप में आया सिराज
नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह की चोट के बाद से T-20 वर्ल्ड कप जीत का मिशन खतरे में नजर आ रहा था। डेथ ओवर्स में बॉलिंग को लेकर जसप्रीत की टक्कर का कोई दूसरा नाम सामने नहीं आ रहा था।
ऐसे में बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज पर भरोसा जताया है। अपने T-20 करियर के 102 मुकाबलों में 117 विकेट चटका चुके सिराज को जसप्रीत की जगह टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है।
आईपीएल और भारत की तरफ से खेलते हुए सिराज ने कई बार सटीक यॉर्कर डालने की काबिलियत दिखाई है। इसके बूते पर उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और भारत को कई बार मुश्किल हालात में भी जीत दिलाई है।
फिलहाल काउंटी क्रिकेट में पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम- उल-हक समेत तमाम बल्लेबाजों को धारदार गेंदबाजी के बूते धूल चटा रहा सिराज वर्ल्ड कप में भी वही फॉर्म दिखाएगा। हमें यकीन है कि सिराज बुमराह की कमी पूरी कर पाएगा।
मोहम्मद सिराज के चयन से पहले मोहम्मद शमी के चयन की चर्चा टीम में जोरों शोरों से चल रही थी क्योंकि अब मोहम्मद शमी की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है जिससे सभी को यह लग रहा था कि इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा एक्सपीरियंस रखने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी जी टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बिल्कुल नहीं करेगा इंडियन क्रिकेट प्रेमियों को नाराज
डेथ ओवर्स में यॉर्कर्स के बूते विकेट चटकाएगा सिराज