71 गेंदों में 63 रन बनाकर भी खुश नहीं श्रेयस अय्यर

71 गेंदों में 63 रन बनाकर भी खुश नहीं श्रेयस अय्यर

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के वर्तमान दौरे पर फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 71 गेंदों में 63 रन बनाकर भी खुश नहीं हैं। अय्यर को इस बात का मलाल है कि वे और बड़ा स्कोर नहीं दे सके।

27 वर्षीय बल्लेबाज को अफसोस है कि वह अब तक शतक नहीं जमा पाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी मेरा अच्छा कैच लपका गया था। निश्चित तौर पर मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने अपना विकेट आसानी से गंवाया लेकिन मुझे अपनी अच्छी शुरुआत को शतक में बदलना चाहिए था। पर मैं टीम की जीत में योगदान देकर खुश हूं।

श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैंने दूसरे वनडे में जो स्कोर किया उससे मैं खुश हूं लेकिन जिस तरह से मैं आउट हुआ उससे नाखुश हूं। मुझे टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था। मैंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से अपना विकेट गंवाया। आशा है कि अगले मैच में मैं इससे बेहतर प्रदर्शन करूंगा और शतक बनाने में सफल रहूंगा।

गौरतलब है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज तो जीत ली है। भारतीय टीम को पहले मैच में 3 रन तो वहीं दूसरे मैच में 2 विकेट से करीबी जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें  सरफराज की फ़ॉम को देख झूम उठे सूर्य कुमार यादव कहा कि अब...