सैमसन के साथ इन खिलाड़ियों को दी BCCI ने बड़ी जिम्मेदारी

सैमसन के साथ इन खिलाड़ियों को दी  BCCI ने बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: एशिया कप में कमजोर कही जा रही टीमों से मिली शर्मनाक हार के बावजूद बीसीसीआई सबक सीखने को तैयार नहीं है। जिस संजू सैमसन को हर हाल में T-20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाना चाहिए था, चयनकर्ताओं ने उसको बेमतलब इंडिया ए टीम का कप्तान बना दिया। ऐसा करके संजू के चाहने वालों का गुस्सा भड़का दिया।

बेशर्मी की पराकाष्ठा देखिए, संजू को वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T-20 सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया। कहीं संजू वर्ल्ड कप टीम में चुने गए खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन ना कर दे, इसी डर से संजू को द्विपक्षीय सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया। आलोचना से बचने के लिए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए संजू को कप्तान चुन लिया गया।

आंकड़े बताते हैं कि संजू उछाल भरी विकेट्स पर पेस और स्पिन के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करता है। संजू की टाइमिंग और बैट स्पीड के सामने दुनिया का दिग्गज गेंदबाज भी पानी भरता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप में संजू टीम के बहुत काम आता। अपने दम पर टीम इंडिया को मुकाबले जिताता। भारत के टैलेंटेड विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ लगातार साजिश किया जा रहा है। प्रतिभा रहते हुए भी उसे टीम इंडिया में अवसर नहीं दिया जा रहा है।

इस साल भारत के लिए 5 T-20 मुकाबलों में संजू ने 158 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाया है। बेस्ट स्कोर के रूप में ताबड़तोड़ 77 बनाने वाले सैमसन के बल्ले से 45 की औसत से रन आया है।

ये भी पढ़ें  भारतीय टीम के लिए कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका महत्वपूर्ण है: रोहित शर्मा

जो हर बार टीम की जीत के लिए दिखाता है पैशन
वह है भारत का सर्वश्रेष्ठ कीपर बल्लेबाज सैमसन