T20 वर्ल्ड कप से पहले इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों की होगी अग्निपरीक्षा
नई दिल्ली: आगामी महीने में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है।लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को अभी दो इम्तिहान पास करने है। यह इम्तिहान ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ 3 T20 मैच की सीरीज एवं साउथ अफ्रीका की टीम के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीजो में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी हुई होंगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज शुरू होने वाली है। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिन पर होंगी सभी क्रिकेट फैंस की नजर?
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में घायल हो गए थे। उसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला और उन्होंने एशिया कप में भी शिरकत नहीं की थी। जिससे भारतीय टीम को एशिया कप में उनकी कमी खली थी लेकिन जसप्रीत बुमराह की अब भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी हो चुकी है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इन पर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हुई होंगी कि वह किस तरह का प्रदर्शन T20 वर्ल्ड कप से पहले करेंगे।
हालांकि जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की गेंदबाजी की रीड की हड्डी माना जाता है क्योंकि वह डेथ ओवर और यॉर्कर गेंद फेंकने के स्पेशलिस्ट गेंदबाज माने जाते हैं। बुमराह ने 58 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 69 विकेट चटकाए हैं। औसत बहुत ही अच्छा है और 11 रन देकर 3 विकेट उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। कप्तान रोहित शर्मा के ट्रंप कार्ड माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह कितनी आसानी से अपनी फॉर्म को वापस बरकरार रखते हैं यह अहम सवाल होगा।
हर्षल पटेल
बुमराह की तरह ही डेथ ओवर फेंकने के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले हर्षल पटेल भी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में अपनी अलग जगह बनाई है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हर्षल पटेल को पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था। हषर्ल पटेल ने अब तक 17, T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 23 विकेट चटकाए हैं। इनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट है। हर्षल पटेल भी चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। इसलिए हर्षल पटेल पर भी सभी फैंस की नजर होंगी कि वह प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की करने के बाद T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
सूर्यकुमार यादव
मिस्टर 360 के नाम से क्रिकेट में पहचान बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को वैसे तो कोई चोट की यह कोई अन्य प्रॉब्लम नहीं है लेकिन उनके खेल में निरंतरता की कमी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव अपनी इस कमी को T20 वर्ल्ड कप से पहले जरूर दूर करना चाहेंगे। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 28, T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 36 के औसत और 173 के स्ट्राइक रेट से 811 रन बनाए हैं। हालांकि पिछले साल के T20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव अब तक T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अक्षर पटेल
ऑल राउंडर अक्षर पटेल को भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह पर चुना गया है। रविंद्र जडेजा इस बार T20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह घुटने की चोट से परेशान हैं।जिसके कारण उनका इलाज चल रहा है। अक्षर पटेल ने भी अपनी जगह भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में T20 वर्ल्ड कप के लिए पक्की की हुई है। इसलिए उनकी भी अग्नि परीक्षा होंगीवर्ल्ड कप से पहले कि वह किस तरह का प्रदर्शन T20 वर्ल्ड कप से पहले करते हैं।
मोहम्मद शमी
पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से मोहम्मद शमी ने कोई T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। पहले एशिया कप और अब T20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का 11 खिलाड़ी में ना चुना जाना एक बड़ा मुद्दा बन गया है। शमी को T20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया है। जिस पर क्रिकेट के कुछ दिग्गजों ने चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं
कि आईपीएल में इतनी अच्छी परफॉर्मेंस के बाद भी मोहम्मद शमी को T20 मैच खेलने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है हालांकि आगामी महीने में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में शमी को चुना गया अब वह अपने आप को साबित करना चाहेंगे। जिससे हो सकता है कि उनको ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल जाए।