भारतीय टीम को बड़ा झटका, कोविड का शिकार हुआ ये तेज गेंदबाज

भारतीय टीम को बड़ा झटका, कोविड का शिकार हुआ ये तेज गेंदबाज

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में कहा जा रहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 सीरीज में कहर बारपाएंगे। अपने दमदार प्रदर्शन के आधार पर भारत की T-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाएंगे। पर अब वह ख्वाब भी टूटता नजर आ रहा है। कोविड के कारण वर्ल्ड कप से शमी का साथ छूटता नजर आ रहा है।

पहले मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने विश्व कप की टीम में नहीं चुना और वह कोविड के शिकार हो गए। इसी के साथ शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 T-20 मुकाबलों की सीरीज से बाहर हो गए। उम्मीद है कि शेरदिल शमी इस संकट की घड़ी से लड़कर मैदान पर जल्दी वापस आएंगे। फिर एकबार अपने शानदार स्पेल की बदौलत हिंदुस्तान को मुकाबले जिताएंगे। अपने करोड़ों चाहने वालों के चेहरों पर मुस्कान लाएंगे। समूची दुनिया में छा जाएंगे।

ऊपरवाला भी अपने सबसे पसंदीदा बंदों को ही मुश्किलों का तोहफा देता है। वह देखता है कि मेरा बंदा संकट में टूट कर बिखर जाता है या लड़कर निखर आता है। शमी ने पहले भी खुद को साबित किया है और फिर एक बार हर किसी के भरोसे पर खरा उतरेगा। चाहे राह में हजारों मुश्किलें आएं, शमी किसी हाल में न रुकेगा और न झुकेगा।

आप को ये भी बता दे कि मोहम्मद शमी हाल ही में हुए एशिया कप से भी बाहर थे।ऐसे में एक ओर मुसीबत खड़ी हो गई हैं, अब देखना ये होगा कि शमी इस मुसीबत से कब तक निकलते हैं।

टीम इंडिया जरूर महसूस करेगी उसकी कमी
भारत का स्टार तेज गेंदबाज है मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें  इस वजह से कट सकता है मोहम्मद शमी का इंडियन क्रिकेट टीम से पत्ता