रोहित शर्मा का लकी मैदान, अब श्रीलंका हो जाएगा परेशान, जानिए।

रोहित शर्मा का लकी मैदान, अब श्रीलंका हो जाएगा परेशान, जानिए।

नई दिल्ली: दरअसल अब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ अब तीन मैचों की T-20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होगी और इस सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के मैदान पर होगा. लखनऊ के मैदान पर अभी तक टीम इंडिया ने सिर्फ एक मुकाबला खेला है और उस एक ही मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम के लिए यह मैदान लकी तो रहा ही है लेकिन सबसे ज्यादा लकी रहा है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए।

क्योंकि जो एक मैच टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेला है. उसमें रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था। अब ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि श्रीलंका के खिलाफ भी रोहित शर्मा एक सुपरहिट पारी खेलें और एक सेंचुरी भी लगाएं, भारत और श्रीलंका के बीच पहला t20 मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेला जाना है. 24 फरवरी को यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी लकी रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने सिर्फ एक ही T20 मैच खेला है और उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने सेंचुरी लगाई थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की थी भारत ने उस मुकाबले को 71 रनों से हराया था उस दिन रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में 111 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने आठ चौके और 7 छक्के जड़े थे इस मैदान पर अब तक चार T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से भारतीय टीम ने सिर्फ एक ही मैच खेला है बाकी तीन मुकाबले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए थे चार्ट टी-20 मुकाबलों के अलावा स्टेडियम में तीन वनडे और एक टेस्ट मैच भी खेला गया है।

ये भी पढ़ें  रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा

इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था करीब 550 करोड रुपए की लागत से साल 2017 में बनकर तैयार हुए इस स्टेडियम के नाम को अपने इंटरनेशनल डेब्यू से ठीक पहले बदल दिया गया था अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम से पहले इस स्टेडियम का नाम इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम हुआ करता था। इस बार इस स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले भी खेले जाएंगे आईपीएल में शामिल हुई लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम का घरेलू मैदान यही होगा इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले खेले गए थे।

मौजूदा वक्त में बीसीसीआई के लिए इस स्टेडियम की अहमियत काफी ज्यादा है इस स्टेडियम की सुविधाओं को देखें तो यह वर्ल्ड क्लास स्टेडियम है और यह मैदान कई सारे इंटरनेशनल मैच होस्ट करने का दमखम रखता है इस स्टेडियम में 9 पिच है और वर्ल्ड क्लास लेवल की फ्लड लाइट भी इस स्टेडियम में इस्तेमाल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *