PSL 2022: पाकिस्तान ने नहीं दिए पैसे फॉकनर ने की तोड़फोड़, PSL बीच में ही छोड़ दिया

PSL 2022: पाकिस्तान ने नहीं दिए पैसे फॉकनर ने की तोड़फोड़, PSL बीच में ही छोड़ दिया

PSL 2022: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर पैसे नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को बीच में ही छोड़ कर घर लौट गए हैं फॉकनर ने यह फैसला PCB द्वारा भुगतान न किए जाने की वजह से लिया है फॉकनर जब अपने देश लौटने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे, तब वह काफी गुस्से में दिखाई दिए वह इतना गुस्सा थे कि उन्होंने एयरपोर्ट रवाना होने से पहले PCB के एक अधिकारी के चर्चा के बाद लॉबी फ्लोर की बालकनी से अपना बल्ला और हेलमेट फेंक दिया।

स्वा कलर के द्वारा फेंका गया हेलमेट सीधा होटल के झूमर पर जा लगा सोशल मीडिया पर यह फोटो अब काफी वायरल हो रही है . ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर फॉकनर ने इससे पहले PCB पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाया था उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट फैंस से माफी मांगता हूं. दुर्भाग्यवश मुझे आखिरी दो मैचों से हटना पड़ा PCB की तरफ से मेरी तहय सैलरी का भुगतान नहीं करने की वजह से मुझे यह कदम उठाना पड़ा।

उन्होंने आगे यह भी कहा मैं यहां पूरी अवधि के दौरान रहा लेकिन बोर्ड ने मुझसे झूठ बोलना जारी रखा इसके बाद फॉकनर ने एक और ट्वीट करते हुए कहा
” लीग छोड़ने में दुख होता है क्योंकि मैं पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था यहां काफी युवा प्रतिभा है और फैंस अद्भुत है लेकिन जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया गया वह PCB और PSL की तरफ से अपमानित करने जैसा है। मुझे यकीन है कि आप सभी मेरी स्थिति को समझेंगे”

फॉकनर पीएसएल में क्वेटा ग्लेडियस टीम का हिस्सा थे उन्होंने इस सीजन में छह मैचों में 6 विकेट लिए और उनकी टीम 9 में से तीन मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है। लेकिन PCB ने फॉकनर के दावे को झूठा करार देते हुए उन पर भविष्य में PSL ना खेलने के लिए बैन लगा दिया है। साथ ही फॉकनर ने पैसे ना देने की वजह से PSL पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें  'मैं उससे पूछता हूं कि वह कौन सी कार खरीद रहा है': बाबर आजम के साथ बातचीत पर रोहित शर्मा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *