टीम में खलती हैं जिसकी कमी, वो है मोहम्मद शमी, कोहली की ताबड़तोड़ पारी के लिए दो लाइन

टीम में खलती हैं जिसकी कमी, वो है मोहम्मद शमी, कोहली की ताबड़तोड़ पारी के लिए दो लाइन

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम घरेलू टी-20 सीरीज सीरीज 2-1 से जरूर जीत गए लेकिन गेंदबाजी की कमजोरी साफ नजर आई। पावर प्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक बॉलर्स की जमकर हुई कुटाई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचे तीसरे और निर्णायक टी-20 में भी पारी के 18वें ओवर में भुवनेश्वर ने 21 तो 19वें ओवर में बुमराह ने 18 रन लुटा दिया। यही कारण था कि कंगारुओं ने जीत के लिए 188 रनों का विशाल टारगेट दिया।

हर बार बल्लेबाजों से बड़ा टारगेट चेज करने की उम्मीद करना बेमानी है। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप टीम में मोहम्मद शमी को शामिल करने में ही बुद्धिमानी है।

अपनी गेंदबाजी से डेथ ओवर्स में कहर बरपाएगा
मोहम्मद शमी टीम इंडिया को विश्व कप जिताएगा

एशिया कप में आए 71वें शतक को कुछ लोग कमजोर टीम के खिलाफ खेली गई पारी बता रहे थे। विराट की फॉर्म में वापसी पर लगातार सवाल उठा रहे थे। कोहली ने आलोचकों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T-20 में यादगार 50 ठोक कर करारा जवाब दिया। 38 गेंदों पर 3 चौकों और 4 आतिशी छक्कों की मदद से विराट ने काम ये लाजवाब किया।

जब विराट बल्लेबाजी करने आया तो भारत ने 5 के स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था। जब विराट आउट हुआ तो भारत की जीत के लिए केवल 5 रन बचा हुआ था। विराट ने मुश्किल हालात में 48 गेंदों पर 63 रन बनाकर साबित कर दिया कि अब वह पहले की ही तरह लगातार रन बनाएगा। हर परिस्थिति में अपने बूते हिंदुस्तान को जीत दिलाएगा।

ये भी पढ़ें  जीत के लिए भारतीय टीम को इस गलती से बचना होगा

किंग कोहली का अपमान
कभी नहीं सहेगा हिंदुस्तान