प्लेऑफ से पहले लखनऊ पर मंडराया बड़ा खतरा, टीम का सबसे घातक ऑलराउंडर हुआ चोटिल

प्लेऑफ से पहले लखनऊ पर मंडराया बड़ा खतरा, टीम का सबसे घातक ऑलराउंडर हुआ चोटिल

IPL 2022 का 66वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच में टीम का सबसे घातक ऑलराउंडर प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं है. ये खिलाड़ी चोटिल हो गया है और प्लेऑफ से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये एक बड़ा झटका हो सकता है.

LSG का बड़ा ऑलराउंडर चोटिल

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने इस मैच की प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए हैं. दुष्मंता चमीरा और आयुष बडोनी को टीम की प्लेइंग XI से बाहर किया गया है. वहीं टीम के सबसे घातक ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) चोट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से नहीं खेल रहे हैं. लखनऊ की प्लेइंग XI में मनन वोहरा (Manan Vohra), एविन लुईस (Evin Lewis) और कृष्णप्पा गौतम (K Gowtham) को शामिल किया गया है.

अब टीम को होगा बड़ा नुकसान!

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) इस सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए बल्ले और गेंदों दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उनके चोटिल होने से टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस सीजन में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने 13 मैचों में 22.88 की औसत और 127.08 स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ 6.65 की इकोनॉमी से रन खर्च कर 9 विकेट भी हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें  अर्शदीप दीपक चहार ने बरपाया कहर, तास के पत्तो की तरह बिखर गई SA टीम

दोनों टीम की प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *