हार कर भी जीत गई KKR, रिंकू सिंह ने खेली दिल छू लेने वाली पारी। अय्यर बोले हार का गम नहीं

हार कर भी जीत गई KKR, रिंकू सिंह ने खेली दिल छू लेने वाली पारी। अय्यर बोले हार का गम नहीं

KKR vs LSG IPL 2022: कोलकाता और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। इस मुकाबले में कई ऐसे रोचक तथ्य देखने को मिले जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। कहने को तो कोलकाता इस मैच को हार गई लेकिन कोलकाता के खिलाड़ियों ने लोगों का दिल जीत लिया या यूं कहें कि हार कर भी कोलकाता जीत गई। इस मुकाबले को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मात्र 2 रनों से जीत लिया।

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 2 सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और KL Rahul मैदान पर उतरे, इन दो सलामी बल्लेबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग ऑर्डर को बखैर दिया। लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों में क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों में 140 रनों की नाबाद पारी खेली जहां केएल राहुल ने 51 गेंदों में 68 रन बनाए और नाबाद रहे। कुल मिलाकर लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में बिना किसी विकेट को गवाए 210 रनों का लक्ष्य KKR के सामने रखा।

KKR की बल्लेबाजी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं दिखी। वेंकटेश्व अय्यर बतौर ओपनर बल्लेबाज 4 गेंदों में अपना खाता भी नहीं खोल सके और पवेलियन लौट गए। वही केकेआर कप्तान सुरेश अय्यर ने मात्र 29 गेंदों में अर्धशतक गया पारी खेली। नितीश राणा भी पीछे नहीं रहे ओपनर बल्लेबाज के आउट होने के बाद नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला और 22 गेंदों में 42 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली।

ये भी पढ़ें  IPL 2022: इन तीन बड़े बदलावों के  साथ खेला जाएगा इस बार का आईपीएल

रिंकू सिंह ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया रिंकू सिंह ने आखरी दम तक चली लड़ाई में एक जीत की उम्मीद कायम की। लेकिन यह पारी भी काम ना आई। रिंकू सिंह ने मात्र 15 गेंदों में 40 रनों की एक धमाकेदार पारी खेली। लुइस ने रिंकू सिंह के कैच को पकड़ कर सुर्खियां बटोरी। रिंकू सिंह का साथ दे रहे सुनील नारायण ने एक अच्छी पारी खेली।

LSG के गेंदबाजों की बात करें तो मोहसिन खान का जलवा बरकरार रहा इन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट झटके और मात्र 20 रन दिए। इस मैच के दौरान आवेश खान महंगे साबित रहे। बाद में मार्क स्टोइनिस ने 2 ओवर में मात्र 23 रन देकर तीन विकेट झटक लिए। इस तरह से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इस मुकाबले को मात्र 2 रनों से जीत लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *