Irfan Pathan: इरफान पठान उमरा करने पहुंचे सऊदी अरब , वाइफ के साथ शेयर की फोटो

Irfan Pathan: इरफान पठान उमरा करने पहुंचे सऊदी अरब , वाइफ के साथ शेयर की फोटो

Irfan Pathan इन दिनों सऊदी अरब के मक्का शहर में उमरा करने गए हैं जो एक मुस्लिम धर्म में पवित्र स्थान माना जाता है Irfan Pathan ने उमरे के दौरान अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है जहां उनके फैंस ने उन्हें बंधाई दी है तो वहीं कुछ फैंस उनकी यह तस्वीर देखकर भड़क गए हैं और खरी खोटी सुना दी हैं।

बताया कि यह सब इस्लाम में जायज नहीं है कि तुम अपनी बीवी को सोशल मीडिया पर फेमस करो बता दें कि 37 साल के Irfan Pathan ने भारतीय क्रिकेटटीम  के लिए कुल 173 मुकाबलों में भाग लिया. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इरफान ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को खिताब जिताने में अहम किरदार निभाया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के के पूर्व जाने-माने ऑलराउंडर Irfan Pathan क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी सुर्खियों में बने रहते हैं. फिलहाल Irfan Pathan उमरा करने के लिए अपनी वाइफ सफा बेग के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर गए हैं. इरफान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट से स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

भारत में आईपीएल टूर्नामेंट का सीजन चल रहा है इस आईपीएल में इरफान पठान कई मैचों में कॉमेंट्री के तौर पर नजर आए हैं उनके कमेंट्री करने का अंदाज कुछ अलग माना जाता है जिसको लगभग हर भारतीय ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है अपने समय के इरफान पठान एक बेहतरीन ऑलराउंडर और बॉलिंग ऑर्डर के अच्छे गेंदबाज भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें  पेट्रोल के दाम भी नहीं छू पाई कोलकाता, IPL 2022 की सबसे शर्मनाक हार।

क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद Irfan Pathan कमेंटेटर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. आईपीएल के चल रहे मौजूदा सीजन में भी वह कमेंट्री करते हुए दिखाई दिए थे. इरफान पठान की वाइफ सफा बेग उनसे दस साल छोटी हैं. दोनों की शादी भी साल 2016 में सऊदी अरब के मक्का में ही हुई थी. सफा बेग का परिवार मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है ,लेकिन उनके पिता मिर्जा फारुख बेग बिजनेस के सिलसिले  में सऊदी अरब चले गए थे.

इरफान ने 2003 से 2008 के दौरान टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट मैचों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 31.57 की औसत से 1105 रन बनाने के अलावा 100 विकेट भी हासिल किए. अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने सात बार पारी में पांच विकेट जबकि  मैच में दो बार दस विकेट झटके. इसके अलावा Irfan Pathan ने 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल में भी शिरकत किया. वनडे इंटरनेशनल में इरफान पठान ने पांच अर्धशतकों की मदद से 1544 रन बनाए और 173 विकेट लिए.

टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो, इरफान पठान के नाम पर 28 विकेट के अलावा कुल 172 रन भी दर्ज हैं. यही नहीं इरफान पठान ने जम्मू कश्मीर की टीम को भी कोचिंग दी है. उमरान मलिक, अब्दुल समद जैसे युवा खिलाड़ियों को निखारने में इरफान पठान का भी एक अहम रोल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *