उमरान मलिक की घातक गेंद लगी मयंक अग्रवाल की पसली में, मैदानपर ही गिर पड़े, वीडियो देखें

उमरान मलिक की घातक गेंद लगी मयंक अग्रवाल की पसली में, मैदानपर ही गिर पड़े, वीडियो देखें

Mayank Agarwal vs Umran Malik : IPL 2022 के मुकाबले में क्वालीफाई नही कर पाई दोनों टीमें (punjab kings and Sunrises hydrabad) के बीच हुआ। मैच में सनराइसर्ज हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हैदराबाद की सुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ही ओवर में टीम का पहला झटका लग गया। प्रियम गर्ग को कगिसो रबाडा ने आउट किया। 9वें ओवर में राहुल त्रिपाठी को हरप्रीत बरार ने अपना शिकार बनाया। 13वें ओवर में नाथ एलिस ने निकोलस पूरन को आउट किया। 15 वें ओवर में एडेन मार्करम को हरप्रीत बरार ने आउट किया।

अभिषेक शर्मा ने 32 गेंदों में 43 रन बनाये। 11 वें ओवर में उन्होंने अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा। वाशिंगटन सूंदर ने 19 गेंदों में 25 रन बनाएं। टीम में रन बनाने को लेकर सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा। 20 ओवर के बाद 157 रनों पर अपने 8 विकेट गवा दिए।

पंजाब को 158 रनों का टारगेट

हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। पंजाब को 158 रनों का टारगेट दिया। आखिरी ओवर में वाशिंगटन सुंदर 25 और जगदीश सुचित गोल्डन डक पर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार रन आउट हुए। नाथन एलिस के ओवर में तीन विकेट गिरे और 10 रन बने।इसके बाद जब पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हुई।

रफ्तार का सौदागर कहे जाने वाले जम्मू एक्सप्रेस (उमरान मलिक) के हाथों में गेंद पहुची। एसआरएच के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की एक गेंद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल के जाकर लगी और वे जमीन पर गिर पड़े। गेंद सीधी मयंक अग्रवाल की पसली में जाकर लगी, जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ। इस दौरान कुछ देर के लिए मैच भी रोकना पड़ाा। हालांकि अच्छी बात ये रही ​कि मयंक अग्रवाल दोबारा से खड़े हुए और फिर से मैच खेलते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें  श्रेयस अय्यर के शानदार शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को  रौंदा

https://twitter.com/jemi_forlife/status/1528416124668620800?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1528416124668620800%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fsports%2Fipl%2Fmayank-agarwal-fell-on-the-ground-in-the-match-umran-malik-fatal-ball-watch-video-2022-05-22-852541

मयंक को लगी गेंद

दरअसल मैच का सातवां ओवर फेंकने के लिए आए उमरान मलिक और उनके सामने थे पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल। ओवर की चौथी गेंद पर मयंक चोटिल हो गए। उमरान मलिक ने 143.2 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली। गेंद में एक्स्ट्रा गति थी, इसलिए मयंक अग्रवाल कुछ समझ नहीं पाए। गेंद सीधी मयंक अग्रवाल की पसलियों पर जाकर लगी। हालंकि वे एक रन के लिए दौड़ गए।

गेंद लगने के बाद मयंक ने बताया

उसके बाद मयंक मैदान पर ही लेट गए। वे जबरदस्त दर्द महसूस कर रहे थे। ​इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उनका इलाज किया गया। इसके बाद उन्हें दर्द निवारक दवा दी गई। उसके बाद मयंक अग्रवाल खड़े हुए और फिर से बल्लेबाजी करने की कोशिश की। हालांकि मयंक अग्रवाल इस हादसे से उबर नहीं पाए और एक रन बनाकर ही आउट हो गए, उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें आउट किया।

 

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन):

जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन):

अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), फजलहक फारूकी, उमरान मलिक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *