अर्शदीप दीपक चहार ने बरपाया कहर, तास के पत्तो की तरह बिखर गई SA टीम

अर्शदीप दीपक चहार ने बरपाया कहर, तास के पत्तो की तरह बिखर गई SA टीम

Ind vs SA T20 series: साउथ अफ्रीका के दौरे पर हिंदुस्तान की करारी हार हुई थी। उस वक्त अफ्रीकन कप्तान टेम्बा बावुमा ने बहुत बढ़-चढ़कर बयान दिया था। अपनी बातों से हिंदुस्तानी टीम का जमकर अपमान किया था। भारतीय दौरे के पहले ही टी-20 मुकाबले में अर्शदीप ने हार का बदला चुकता कर दिया। मैच के अपने पहले ओवर में डी कॉक, रूसो और डेविड मिलर को चलता कर दिया।

डीकॉक और किलर मिलर जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों को बोल्ड कर अर्शदीप ने T-20 वर्ल्ड कप से पहले दमदार गेंदबाजी का आगाज कर दिया है। उसके आने से हिंदुस्तान ने पावरप्ले में गेंदबाजी का अंदाज बदल लिया है। एक कैच छूटने पर जो लोग अर्शदीप को खालिस्तानी बता रहे थे, इस युवा तेज गेंदबाज ने उनके चेहरों पर भी करारा तमाचा जड़ दिया है। करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को खुशियों से भर दिया है।

दीपक चाहर की गेंदबाजी

हिंदुस्तानी चयनकर्ताओं ने दीपक चाहर की जगह भुवनेश्वर कुमार को टी-20 वर्ल्ड कप के टॉप 15 प्लेयर्स में शामिल किया था। चोट से पहले दीपक की लगातार बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद उसे मौका नहीं दिया था।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में भी मौका ना मिलने का हिसाब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में चुका दिया। अपनी खौफनाक स्विंग के बूते दीपक ने प्रोटियाज कप्तान बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए और 2 विकेट चटका दिया।

अर्शदीप और दीपक की जुगलबंदी बता रही है कि दोनों साथ खेलेंगे तो पावरप्ले में यूं ही कहर बरपाएंगे। किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ टीम इंडिया को बड़े विकेट भी दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें  सूर्यकुमार यादव... नाम लिख दिया, काफी है। पहचान बताने की दरकार...

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में 17 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए, जिसमे रोहित शर्मा के खाते में निराशा हाथ लगी और विराट कोहली भी 2 रन बनाकर चलते बने लेकिन बाद में सूर्यकुमार यादव ने आकर पारी को संभाला दूसरे छोर से केरल राहुल डटे रहे तथा दोनों ने भारतीय टीम को एक सम्मानजनक जीत दिलाई।

सूर्यकुमार यादव ने अपनी एक अर्धशतकीय शानदार पारी खेली वहीं केएल राहुल भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी अर्धशतकीय रनों की एक जबरदस्त पारी खेली और इस तरह से भारतीय टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।