आईपीएल 15 में CSK की चौथी हार कौन कौन है जिम्मेदार?

आईपीएल 15 में CSK की चौथी हार कौन कौन है जिम्मेदार?

IPL 2022: जी हां आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम सीएसके इस आईपीएल में लगातार चौथी बार हार चुकी है। यह बात को तो चेन्नई के किसी भी समर्थक ने सोचा नहीं होगा कि जो टीम चार बार की चैंपियन रही हो वह लगातार चार मैच हार सकती है। इस आईपीएल में अभी तक सीएसके को जीत नसीब नहीं हुई है। आखिरकार क्या वजह है की सीएसके कोई मैच अभी तक जीत नहीं पाई कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो अच्छे खेल का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे आइए जानते हैं ।

सबसे पहले बात कर लेते हैं इस चौथी हार की, जिसमें सीएसके को हैदराबाद की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टॉस जीता था हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने जिन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि हम पिछले कई मैचों से यह बात खूब अच्छी तरह से देख रहे हैं कि चेन्नई की ओपनिंग बल्लेबाजी अच्छी नहीं चल रही है कोई ना कोई ओपनर बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो जाता है।

आज पहले रोबिन उथप्पा आउट हो गए तो कभी पहले ऋतुराज गायकवाड पहले आउट हो जाते हैं। शुरू में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही हालांकि बीच में मोईन अली ने अच्छी बल्लेबाजी की और लास्ट में जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन इतना इसको ना काफी था। इसमें चेन्नई की टीम ने गिरते पड़ते 154 के स्कोर को हासिल किया जो कि टी-20 में एक सम्मानित स्कोर जनक नहीं माना जाता है।

ये भी पढ़ें  IPL 2022: राहुल तेवतिया के 2 छक्के, ओडीन स्मिथ का कैरियर बर्बाद! शुभ्मन गिल ने रचा इतिहास जानिए कैसे?

हैदराबाद ने मैच की दूसरी पारी में खेलते हुए यह स्कोर  बहुत ही आसानी के साथ हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के चलते यह मैच हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 50 गेंदों में 75 रन बनाए केन विलियमसन ने 32 और राहुल त्रिपाठी ने तूफानी रन रेट के साथ 210 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए। अब बता दें कि इस लगातार चौथी हार के सबसे बड़े जिम्मेदार कौन हैं तो उन खिलाड़ी में सबसे पहला नाम आता है ऋतुराज गायकवाड का क्योंकि ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से पिछले आईपीएल सीजन में रनों की बौछार हुई थी।

इन चारों  मैचों में ऋतुराज गायकवाड की तरफ से कोई अच्छी पारी नहीं खेली गई। इस हार में दूसरा नाम आता है अंबाती रायडू का इन्होंने भी अभी तक आईपीएल 15 में कोई अच्छी पारी नहीं खेली है। तीसरे बड़े जिम्मेदार हैं खुद सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ना तो वह बॉलिंग में कुछ अच्छा कर पा रहे हैं और ना ही बल्लेबाजी में और ना ही कप्तानी में कोई दम नजर आ रहा है। इस हार के सब चौथे सबसे बड़े जिम्मेदार हैं शिवम दुबे, इन्होंने एक मैच में बल्ले से कुछ थोड़े से रन बनाए लेकिन उसी मैच में एक ही ओवर में 25 रन देकर मैच को हरवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *