धोनी ने खोला नंबर 7 T-शर्ट का राज्, कहा मैं अंधविश्वासी नहीं हूं।

धोनी ने खोला नंबर 7 T-शर्ट का राज्, कहा मैं अंधविश्वासी नहीं हूं।

नई दिल्ली: खेल की दुनिया में खिलाड़ियों की पहचान उनके प्रदर्शन उनके नाम और उनके विवादों से लेकर होती है. कई खिलाड़ियों का जर्सी नंबर भी उनके फैंस के लिए काफी यादगार बन जाता है. आमतौर पर खिलाड़ियों की जर्सी का नंबर कोई खास वजह या अपनी पसंद का चुनना रहता है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने नाम और काम को लेकर अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनकी जर्सी भी काफी लोकप्रिय है।

धोनी ने आई पी एल 2022 से पहले अपनी जर्सी नंबर 7 को रखने के पीछे का कारण बताया है और उन्होंने नंबर 7 के पीछे हो रहे अंधविश्वास को भी बेनकाब कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि बहुत से लोगों ने शुरू में सोचा था की सात नंबर मेरे लिए एक लकी नंबर है लेकिन उस कब के लिए मैंने यह नंबर नहीं चुना है. जो फैंस अनुमान लगाते हैं. मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था इसलिए यह सातवें महीने का सातवां दिन है यही कारण था।

नंबर 7 कुछ बड़े खिलाड़ियों के नाम से जुड़ने के कारण बहुत फेमस है. दुनिया के महान फुटबॉलर क्रिश्चियन रोनाल्डो ने भी नंबर 7 को ही चुना है और इसे एक ब्रांड बनाया है. जबकि भारत के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी जर्सी नंबर 7 है. महेंद्र सिंह धोनी ने इस बात का खुलासा एक मीटिंग के दौरान किया. जहां प्रशंसकों ने उनसे यह जानने की कोशिश की धोनी नंबर 7 की जर्सी क्यों पहनते हैं बाहर हाल धोनी ने यह साफ कर दिया है की धोनी 7 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं और वह अंधविश्वासी नहीं है।

ये भी पढ़ें  एशिया कप में मिली शर्मनाक हार का जिम्मेदार अब आया सामने, जानिए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *