भावुक मियां भाई ने विराट कोहली को लेकर कहीं यह बड़ी बात
नई दिल्ली: आपको बताते चलें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से फ्री होने के बाद भारत के सभी क्रिकेटर अपनी अपनी आईपीएल की टीम में शामिल हो चुके हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली लेकर एक बड़ी बात कही है। मोहम्मद सिराज कहते हैं कि जब उनका कैरियर ढलान पर था और वह मायूस हो चुके थे तो विराट कोहली उनके लिए एक मसीहा साबित हुए। मोहम्मद सिराज कहते हैं कि अगर उस समय विराट कोहली मेरे कप्तान ना होते तो अब तक मेरा कैरियर खत्म खत्म हो चुका होता.
आईपीएल 2018 परफॉर्मेंस के हिसाब से मेरा सबसे खराब साल था। अगर उस समय मेरी फ्रेंचाइजी कोई और होती तो मुझे रिलीज कर दिया होता लेकिन मुझे विराट कोहली ने बहुत सपोर्ट किया । इसका पूरा क्रेडिट विराट भाई को जाता है। मोहम्मद सिराज कहते हैं कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं वह विराट कोहली के बिना संभव ही नहीं था। भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी अपने कंधो पर लंबे समय तक लेकर चलने वाले विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान में से एक सफल कप्तान हैं.
अपने कप्तानी के समय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया में इंडिया कई खिलाड़ियों को मौका दिया था और कई युवा क्रिकेटरों का कैरियर भी बनाया था। मोहम्मद सिराज भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी है। विराट कोहली की बदौलत आईपीएल में सिर्फ मोहम्मद सिराज ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया इसके बाद साल 2020 में विराट कोहली ही की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मोहम्मद सिराज को अपना इंटरनेशनल कैरियर शुरू करने का मौका मिला।
आपको बता दें कि आज मोहम्मद सिराज तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा है सिर्फ 12 टेस्ट मैचों में अब तक मोहम्मद सिराज 26 विकेट ले चुके हैं। इनको क्रिकेट फैंस मियां भाई के नाम से पुकारते हैं अब आईपीएल में विराट कोहली ने बेंगलुरु की टीम की कप्तानी तो छोड़ दी है लेकिन बेंगलुरु की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे और साथी मोहम्मद सिराज बेंगलुरु की टीम की गेंदबाजी की कमान भी संभाल लेंगे। ऐसे में बेंगलुरु के समर्थक यह उम्मीद करेंगे कि कम से कम कप्तानी छोड़ने के बाद इस बार तो बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली को को खिताब जीतने का तोहफा जरूर दे ही देंगे।