इस वजह से कट सकता है मोहम्मद शमी का इंडियन क्रिकेट टीम से पत्ता

इस वजह से कट सकता है मोहम्मद शमी का इंडियन क्रिकेट टीम से पत्ता

नई दिल्ली: आपको बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप खेलने का ख्वाब चकनाचूर हो सकता है। क्योंकि बीसीसीआई के सलेक्शन कमेटी कुछ इसी तरह का करने का सोच विचार कर रही है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ना तो अनफिट हैं और ना ही किसी समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन फिर भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस आईपीएल के प्रदर्शन से मोहम्मद शमी का रास्ता तय होगा कि वह T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलेंगे या नहीं।

अगर सूत्रों की माने तो वाइट बॉल क्रिकेट में हाल फिलहाल में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन अच्छा नहीं है और सेलेक्ट अभी खुश नहीं हैं। इसलिए इस आईपीएल का प्रदर्शन यह तय करेगा कि वह वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं। पिछले साल दुबई में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत की शर्मनाक हार के बाद मोहम्मद शमी को किसी भी लिमिटेड ओवर की सीरीज में नहीं चुना गया है। हालांकि घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया था और श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज में उनको टीम का हिस्सा भी नहीं बनाया गया था।

आपको बताते चलें कि T20 वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी को पांच टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया गया था। बीसीसीआई के एक शख्स ने बताया मोहम्मद शमी एक बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन किसी भी गेंदबाज को हर एक फॉर्मेट में नहीं कराया जा सकता । उन्होंने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह ही एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो हर एक फॉर्मेट में फिट बैठते हैं आप देखिए  प्रसिद्ध कृष्णा ,भुवनेश्वर ,मोहम्मद सिराज ,अक्षर पटेल यह ऐसे गेंदबाज हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में लगातार बने रहने के लिए किसी गेंदबाज को अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा

ये भी पढ़ें  श्रेयस अय्यर ने खेली ताबड़तोड़ पारी, महज इतनी गेंदों में अर्धशतक

9 साल के टेस्ट क्रिकेट केरियर में मोहम्मद शमी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है तो वहीं दूसरी तरफ टी-20 में उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है उन्होंने नौ के इकोनॉमिक्स रेट से मात्र 18 विकेट झटके हैं और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 214 विकेट मिले हैं हालांकि वनडे क्रिकेट मैच T20 का मुकाबला मोहम्मद शमी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पिछले आईपीएल सीजन में T20 क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने 14 मैच खेले और 19 विकेट झटके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *