ये पांच भारतीय खिलाड़ी बनाएंगे नए वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली: टीम इंडिया एक बहुत बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड से मात्र एक कदम दूर है । अगर साउथ अफ्रीका के साथ पहले मैच में टीम इंडिया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना पाती है तो भारतीय टीम इतिहास में दर्ज हो जाएगी और वह विश्व की पहली टीम होगी। जो यह नया कीर्तिमान अपने नाम करेगी। इस मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर मुख्य तौर पर नजर होगी और अगर यह पांचों खिलाड़ी इस मैच में चल जाते हैं तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर टूटेगा।
दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 मेट्रो की T20 सीरीज खेली जाएगी। जिसमें कि पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच के साथ-साथ भारतीय टीम के पास एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा। अगर भारतीय टीम पहला t20 इंटरनेशनल मैच जीत जाती है तो वह है दुनिया की सबसे पहली ऐसी टीम बन जाएगी। जिसने सबसे ज्यादा लगातार T20 मैच जीते हो।
इसमें 13 मैचों का रिकॉर्ड बन जाएगा लगातार जीतने का अगर भारतीय टीम पहला t20 मैच जीत लेती है । अब बारी टीम इंडिया की है जिसे एकजुट होकर के यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है। इसमें भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जो इस साल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। इनसे अलग चार और ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर सभी की निगाहें होंगी । जिन को आईपीएल में अच्छे खेल के दम पर टीम इंडिया में चुना गया है। यह खिलाड़ी इस प्रकार हैं।
1- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के 15वे सीजन में सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडर के रूप में दिखाई दिए। इन्होंने विरोधी टीमों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने इस बार के आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से कप्तानी करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली और गेंद और बल्ले दोनों ही से कमाल खेल का प्रदर्शन किया। हार्दिक ने 15 मैचों में खेलते हुए 487 रन बनाकर 15 विकेट भी चटकाए।
2- केएल राहुल
केएल राहुल वह प्लेयर हैं जिन्होंने लगातार तीसरे सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन उनमें एक अच्छे कप्तान वाले गुण पूरी तरह से नजर नहीं आए। हालांकि इनकी अगुवाई में आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जेंट्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आरसीबी के खिलाफ उनकी टीम एलिमिनेटर मैच में हार गई थी। केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में खेलते हुए 51के औसत से 616 रन बनाए। अब उनको अपनी कप्तानी का जोहर फिर से टीम इंडिया के लिए दिखाना होगा।
3 – दिनेश कार्तिक
अगर किसी बल्लेबाज को वापसी करने की कहानी पर फिल्म बनानी है तो उसका उदाहरण दिनेश कार्तिक से बेहतर कोई नहीं होगा । उन्होंने 2019 में भारत के लिए वनडे खेला था इसके बाद इनके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी दरवाजे बंद हो गए थे। आईपीएल के सीजन 15 में इन्होंने 183 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए और दोबारा से मैच फिनिशर के रूप में टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया।
4 – उमरान मलिक
भारत के स्पीड मास्टर कहे जाने वाले उमरान मलिक को भी इस बार T20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका दिया गया है। जम्मू कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और 14 मैचों में 22 विकेट भी झटके इनके आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज परेशान होते हुए तो देखे ही लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने इनके सामने घुटने टेक दिए। अब इनको अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन भारत के लिए करना होगा।
5 – अर्शदीप सिंह
भले ही पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन ओं की तरह इस बार भी निराश किया हो लेकिन अर्शदीप सिंह ने बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन में किया है । 23 वर्षीय अर्शदीप सिंह बहुत ही घातक गेंदबाजी कर रहे हैं और वह एक अच्छे बॉलर के रूप में इंडियन टीम में देखे जा रहे हैं। इन्होंने भले ही 14 मैचों में 10 विकेट झटके लेकिन इनका इकोनामी बहुत ही अच्छा रहा है ।