Umran Malik की स्पीड से चिड़ा पाकिस्तान का ये गेंदबाज , दे डाली ये सलाह जानिए।

Umran Malik की स्पीड से चिड़ा पाकिस्तान का ये गेंदबाज , दे डाली ये सलाह जानिए।

नई दिल्ली: आज के समय में स्पीड किंग कहे जाने वाले भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को पाकिस्तान के एक गेंदबाज ने यह सलाह दी है। बता दें  कि ये गेंदबाज कोई ओर  नहीं बल्कि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी हैं। जो कि आपको आने वाले समय में आपको पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के दामाद बनते हुए नजर आएंगे।

शाहीन शाह अफरीदी ने उमरान मलिक (Umran Malik) को बोला है कि वह अपनी स्पीड पर नहीं बल्कि अपनी लाइन लेंथ पर ज्यादा ध्यान दें। यह कोई पहला मौका नहीं जब किसी क्रिकेट के किसी  दिग्गज ने उमरान को यह सलाह दी हो बल्कि इससे पहले भी   कुछ खिलाड़ियों ने उमरान को सलाह दी है।

जाने क्या सलाह दी गई शाहीन अफरीदी ने उमरान मलिक को?

IPL 2022 में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले Umran Malik ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया जिसमें उन्होंने 157 की स्पीड से गेंदबाजी की थी । उमरान  ने अपनी इस स्पीड से कुछ बल्लेबाजों को तो परेशान किया लेकिन कुछ ने तो उमरान के आगे घुटने टेक दिए। आखिर में जीत Umran  की ही हुई। आईपीएल के सीजन में उमरान ने सबसे तेज गेंद फेंकी लेकिन इसके साथ साथ गुजरात और राजस्थान के बीच हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने उनका यह रिकॉर्ड तो तोड़ दिया और उन्होंने 157.3 की स्पीड से गेंद डाली दी।

हालांकि Umran Malik को लेकर यह भविष्यवाणी किए जा रही है कि वह अब तक का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं जो कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम हैं। जहां एक तरफ उमरान मलिक (Umran Malik) की तेज गेंदबाजी का हर कोई कायल है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उनको लेकर एक अलग ही राय रखी है और उन पर तंज कसते हुए कहा है कि “अगर आपके पास  अच्छी लाइन लेंथ और स्विंग नहीं है तो आपकी स्पीड किसी काम की नहीं है”

ये भी पढ़ें  IND vs SA 2nd ODI Live : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए दिया 279 रनों का लक्ष्य

कौन है शाहीन शाह अफरीदी?

अगर आपको नहीं पता तो आपको बताते चलें कि शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के वहीं तेज गेंदबाज है। जिसने t20 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान ने भारत को हराया था तब इन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अपनी स्विंग और अच्छी गेंदबाजी के चलते पवेलियन वापस लौटने पर मजबूर कर दिया था। पिछले कुछ सालों में शाहीन अफरीदी ने घरेलू और इंटरनेशनल मैच में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।

बात साफ है कि Umran Malik और शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी अलग है या फिर यूं कह सकते हैं कि शाहीन , उमरान की गेंदबाजी से चिड़चिड़ा गए हैं। जहा उमरान 157 किलोमीटर की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ शाहीन अफरीदी 140 से 145 तक की स्पीड से ही गेंदबाजी कर पाते हैं। जिस तरह से उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है वह  काबिले तारीफ है। इसी के चलते उनको नीली जर्सी पहनने का भी मौका मिला है।

उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैच खेलकर 22 विकेट लिए जिसमें कि उनका सर्वाधिक 25 रन देकर पांच विकेट लेना शामिल है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इमरान मलिक को शामिल किया गया है अब इसमें सबसे अहम चीज यह देखना होगा कि वह अपनी स्पीड से विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेलने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *