टीम इंडिया की ये तैयारी, पड़ेगी साउथ अफ्रीका की टीम पर भारी!

टीम इंडिया की ये तैयारी, पड़ेगी साउथ अफ्रीका की टीम पर भारी!

नई दिल्ली: आईपीएल का सीजन 15 खत्म होने के बाद टीम इंडिया बड़े ही जोर शोर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की तैयारियों में जुटी हुई है । इसके लिए बहुत अच्छे से प्रैक्टिस भी कर रही है। सभी खिलाड़ी ज़ोर शोर से अपने अभ्यास मैच में लगे हैं। सभी खिलाड़ियों की नजर मैच के साथ साथ अपने कैरियर पर भी टिकीहुई हैं, इस बार युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा रहा है।

कब होगी सीरीज

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के बीच 9 जून को पहला t20 दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज को खेलने के लिए साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम पहले से ही अपना पसीना बहा रही है और इसके साथ ही साथ भारतीय टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है । भारतीय टीम के. एल. राहुल की अगुवाई में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में जुटी हुई है।

अगर भारतीय टीम पहला t20 मैच जीत जाती है तो विश्व में सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी भारतीय क्रिकेट टीम के नाम हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के नेट प्रैक्टिस से कुछ सवालों के जवाब तो साफ हो गए हैं कि पहले मैच में ओपनिंग कौन करेगा और रफ्तार के नए सौदागर भारत के तेज गेंदबाज उमरान मालिक खेलेंगे या नहीं।

दिलो में बदले की आग

पिछले साल, मेहमान से मुंह की खाने के बाद टीम इंडिया-साउथ अफ्रीका टीम से बदला लेने के लिए बेतब है। क्योंकि भारतीय टीम इस बार अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम इस बार केएल राहुल की अगुवाई में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। जहां एक तरफ भारतीय टीम के पास साउथ अफ्रीका से अपनी हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर है।

वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम अगर पहला मैच जीत जाती है तो वह सबसे ज्यादा T20 मैच लगातार जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है। दिल्ली की 45 डिग्री वाली गर्मी में भारतीय क्रिकेट टीम का हर एक खिलाड़ी आर्मी के जवान की तरह अपने आप को झोंकता हुआ नजर आया ।

ये भी पढ़ें  के एल राहुल की ये रोचक तथ्य आप को सोचने पर मजबूर कर देंगे

KL Rahul को सलाह

आपको बताते चलें कि करीब 3 घंटे के प्रैक्टिस के दौरान कप्तान के.एल. राहुल और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच एवं भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ एक दूसरे से लंबी बातचीत करते हुए नजर आए। मानो कि जैसे दोनों पहले मैच की रणनीति बना रहे। शाम को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। करीब करीब 50 मिनट  तक सभी खिलाड़ियों ने वार्मअप और स्ट्रेसिंग में खूब जमकर पसीना बहाया वही दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों ने बेटिंग और बॉलिंग की जमकर प्रेक्टिस की, बल्लेबाजी में सबसे लंबा स्पेल भारती कप्तान के एल राहुल और रितुराज गायकवाड को दिया गया ।

 

इसी के साथ साथ ईशान किशन और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी जमकर पसीना बहाते करते हुए नज़र आए। टीम इंडिया में हाल ही में शामिल हुए दो नए चेहरे उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह सीनियर गेंदबाज बुमराह की अगुवाई में नेट पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। भारतीय टीम की प्रेक्टिस को नजर में रखते हुए इस तरह का इशारा मिलता है कि भारत की तरफ से ओपनिंग कप्तान के राहुल और रितुराज गायकवाड एक दूसरे के साथ बेटिंग करेंगे।

इसके अलावा गेंदबाजी में संकेत मिल रहे हैं कि अर्शदीप सिंह और उमरा मलिक में से किसी एक को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में डेब्यू का मौका दिया जाए। आईपीएल का सीजन 15 खेलने के बाद अब भारतीय  टीम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए  ज्यादा नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *