वेस्टइंडीज के मैककॉय ने भारत के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के मैककॉय ने भारत के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे T20 मुकाबले के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

मैककॉय भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में 6 विकेट चटकाने वाले वो दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गये हैं। मैककॉय से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक भी के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड कीमो पॉल के नाम दर्ज था। पॉल ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 15 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया था।

भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए मैककॉय (Obed McCoy) को मैन ऑफ दी मैच चुना गया. मैककॉय ने 4 ओवर की गेंदबाजी में भारत के स्टार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

25 साल के ओबेद मैककॉय ने वेस्टइंडीज की ओर से अबतक 2 वनडे और 18 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने वनडे में 109 रन देकर चार विकेट लिए हैं, जबकि टी20 में अबतक 29 विकेट लिये हैं। ओबेद आईपीएल में भी 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुल 11 विकेट चटकाये हैं।

ये भी पढ़ें  अक्षर पटेल ने खूंखार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो पर नकेल कस दी