भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज होने वाले तीसरे T20 पर टिकी हैं नज़रें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज होने वाले तीसरे T20 पर टिकी हैं नज़रें

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज रात खेला जाना है। आज हो रहे तीसरे T20 मैच में भारत को रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या से ख़ास उम्मीदें हैं और दोनों ही खिलाडियों ने पिछले दोनों मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

पिछले दोनों ही मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी टीम के लिए खास योगदान दिया है। आज हो रहे तीसरे T20 मैच में हार्दिक पांड्या से खास उम्मीदें हैं लेकिन वह पहले दो मैच में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। तीसरे मुकाबले में सबकी नजर उनके उपर होगी।

इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। आज का मैच जीतकर भारत पिछले मैच में मिली हार का बदला ले सकता है।

भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों 5 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही सीरीज भी 1-1 से बराबर हो गयी। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और 19.4 ओवर में केवल 138 रन पर ऑल आउट हो गयी।

ये है टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें  प्लेऑफ से पहले लखनऊ पर मंडराया बड़ा खतरा, टीम का सबसे घातक ऑलराउंडर हुआ चोटिल