दक्षिण अफ्रीका की 49 रन से शानदार जीत, भारत ने सीरीज 2-1 से जीती

दक्षिण अफ्रीका की 49 रन से शानदार जीत, भारत ने सीरीज 2-1 से जीती

इंदौर। तीन मैचों की टी-20 श्रंखला के आखिरी मैच में आज दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हरा दिया। 2017 के बाद यह पहला मौक़ा है जब भारत घरेलू धरती पर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हारा है।

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आज खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रुसो ने नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली। रुसो का यह पहला शतक है। वहीं, क्विंटन डिकॉक ने 68 और स्टब्स ने 23 रन बनाए। किलर मिलर डेविड मिलर ने छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए 5 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए। जिसके फलस्वरूप दक्षिण अफ्रीका ने भारत के समक्ष 227 रनो का लक्ष्य रखा।

दक्षिण अफ्रीका के विशाल स्कोर 3 विकेट पर 227 रन के जबाव में भारतीय टीम धराशाही हो गई और 18.3 ओवरों में 178 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने 46, दीपक चाहर ने 31 और ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए।

हालांकि हार के बावजूद भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इस सीरीज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर पहले ही 2-0 की बढ़त बना ली थी।

टीमें:

भारत-
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स / हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे / तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।

ये भी पढ़ें  शर्मनाक हार के बाद देश खून के आंसू न रोता, अगर एशिया कप में मोहम्मद शमी होता!