रोहित (Rohit sharma) के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, वेंकटेश अय्यर ने छक्का मारकर जिताया मैच 3-0 से बढ़त

रोहित (Rohit sharma) के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, वेंकटेश अय्यर ने छक्का मारकर जिताया मैच 3-0 से बढ़त

Ind vs Wi T 20: 16 फरवरी को भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही T20 सीरीज में आज पहला मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीत लिया जिसमें भारतीय टीम ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की इस मैच को वेंकटेश्वर ने छक्का मारकर जिताया।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी

भारतीय टीम के 2 सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे जिनमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) और विकेटकीपर ईशान किशन शामिल थे। रोहित शर्मा ने आते ही एक धमाकेदार पारी का आगाज किया उसमें रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने मात्र 19 बोलों में 40 रन ठोक डाले जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल हैं। इसके बाद इशान किशन ने क्रीज पर टाइम बिताया और 42 बोलों में 35 रनों की पारी खेली। विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए।13 बोलों में 17 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली पवेलियन लौट गए।

इसके बाद ऋषभ पंत ने 8 बोलों में 8 रन बनाए। लेकिन वही सूर्य चमका, सूर्यकुमार यादव ने मात्र 18 बोलों में 34 रनों की धमाकेदार पारी को खेलते हुए मैच को अपनी तरफ पलट दिया। और नॉट आउट रहे वही साथ दे रहे वेंकटेश ने इस पारी को छक्का मार के जीत लिया। वेंकटेश ने 13 बोलों में 24 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 1 छक्का 2 चौके शामिल हैं।

भारतीय टीम की बॉलिंग

भारतीय टीम की बॉलिंग की बात करें तो हर्षल पटेल के साथ-साथ रवि बिश्नोई भी चमके हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए वहीं रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए यूज़वेंद्र चहल को एक सफलता हासिल हुई वही भुवनेश्वर कुमार को 4 ओवर में 31 रनों का खामियाजा भुगतना पड़ा और एक सफलता हासिल की वेंकटेश्वर ने एक ओवर किया और मात्र 4 रन दिए जिसमें उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई इसी के साथ भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को 157 रन पर 7 विकेट के साथ रोक दिया।

ये भी पढ़ें  टी 20 विश्व कप : सुरेश रैना ने ऋषभ पंत के लिए बल्लेबाजी की, कहा कि हार्दिक पांड्या के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी भारत के लिए एक्स-फैक्टर हो सकती है

वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज टीम की तरफ से 2 सलामी बल्लेबाज ब्रांडों किंग और केली मायर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरे लेकिन ब्रांडों किंग जल्दी ही पवेलियन लौट गए इन्होंने मात्र 5 गेंदों में 4 रन बनाए जिसमें एक चौका ही शामिल था इसके बाद केली मायर्स ने 24 बोलों में 31 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल थे वहीं विकेटकीपर निकोलस पूर्ण अपनी टीम के लिए लड़ते रहे इन्होंने एक बहुत ही अच्छी और शतकीय पारी खेली।

निकोलस पूरन ने 43 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल हैं इसके बाद किसी भी खिलाड़ी में दमखम नहीं देखा पोलार्ड जो कप्तान है उन्होंने 19 गेंदों में नॉटआउट रहते हुए 24 रनों की पारी खेली इन्हीं का साथ दे रहे और डेनिस मित्र ने 4 गेंदों में 4 रन बनाए जिसमें कोई बाउंड्री नहीं आई इसी के साथ वेस्टइंडीज की टीम 157 रन पर सिमट कर रह गई

लेकिन यह तारीफ करनी होगी रोहित शर्मा (Rohit sharma) की जिन्होंने अपनी पूरी टीम को लेकर महनत की ओर एक बिखरी हुई टीम को फिर से खड़ा किया। साउथ अफ्रीका में हार के बाद टीम इंडिया के ऊपर सवाल उठने शुरू हो गए थे जिनको अब रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने दबा दिया और साबित कर दिया कि टीम में अभी भी वही दमखम बना हुआ है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *