भारत में हिजाब विवाद को लेकर OIC का बड़ा बयान
इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) यानी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक ऑपरेशन ने भारत को लेकर अपनी गहरी नाराजगी का इजहार किया है, OIC ने हरिद्वार में हुए धर्म संसद और कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद को लेकर के एक बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। OIC के महासचिव ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि,
हरिद्वार में हुए धर्म संसद में मुसलमानों का नरसंहार और कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न पर चिंता जताई है। OIC के अध्यक्ष ने संयुक्त राष्ट्र संघ और मानव अधिकार संस्थाओ से जरूरी कदम उठाने की अपील की है। इस बयान में OIC के सदर की तरफ से कहा गया है कि वो भारत के मुसलमानों की सुरक्षा का जिम्मा उठाएं
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि मुसलमानों की जीवन शैली की सुरक्षा होनी चाहिए और मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने वालों और मोब लिंचिंग करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। भारतीय विदेश मंत्रालय ने शाम को OIC के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमनें OIC के सदर की तरफ से दिए इस तरह बयान की निंदा करते हैं। इसके साथ ही भारत की तरफ से कहा गया है कि OIC पर निहित स्वार्थ समूहों का कब्जा बना हुआ है जो भारत के खिलाफ अपने दुष्प्रचार को जारी रखे हुए हैं.
OIC के बयान को पाकिस्तान के लोगों ने हाथों हाथ लिया है, पाकिस्तान के एक शहाफी ने कहा है कि अभी आप जिंदा है क्या, और इसके रद्दे अमल में आगे कहा है कि इस तरह के जुमले और बयानबाजी से कुछ नहीं होने वाला है। भारत के कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर विदेशों से आई प्रतिक्रिया को लेकर के भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड को लेकर यह मामला प्रदेश की हाई कोर्ट में विचाराधीन है। कर्नाटक में हिजाब को लेकर अभी भी विवाद चला रहा है.