IND vs WI: इन पांच खिलाड़ियों के सर पर रखा सीरीज जीतने का ताज, ये रहे मैच के पाँच हीरो

IND vs WI: इन पांच खिलाड़ियों के सर पर रखा सीरीज जीतने का ताज, ये रहे मैच के पाँच हीरो

अहमदाबाद: IND vs WI 3rd ODI–  टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज करके एक क्लीन स्वीप कर दिया है वनडे सीरीज को रोहित शर्मा की कैप्टंसी में लगातार टीम इंडिया जीत के नए आयाम लिख रही है। जीत की नई कहानी लिखते चली जा रही है। रोहित शर्मा जैसे ही कप्तान बनकर आए हैं. टीम इंडिया के लिए लगातार वह सीरीज पर सीरीज जीते चले जा रहे हैं और कह सकते हैं. कि टीम इंडिया का जो सपना है. 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जीतना उसे पूरा करने में भारतीय टीम को सफल बनाने की कोशिश कर रही है।

टीम इंडिया ने तीसरा वनडे किन पांच खिलाड़ियों की वजह से जीता है कौन रहे हैं. सीरीज के हीरो और साथ-साथ मैच के भी हीरो चलिए समझते हैं-

इन पांच खिलाड़ियों ने कर दिया कमाल, जीत के बाद रोहित का आया बड़ा बयान

1. श्रेयस अय्यर

नंबर एक पर श्रेयस अय्यर आते हैं क्योंकि उन्होंने शानदार 80 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत टीम इंडिया 265 तक पहुंच पाई।

 

2. ऋषभ पंत

दूसरे नंबर पर बात करें तो ऋषभ पंत का नाम आता है. जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 56 रन बनाए सिर्फ 54 गेंदों में 103 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ पारी खेली इन्होंने इस पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया और एक अच्छी साझेदारी भी अय्यर के साथ निभाई। इसी वजह से हम कह सकते हैं कि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों बड़े मैच विजेता रहे। इन दोनों के बीच 110 रनों की पार्टनरशिप हुई।

3. दीपक चाहर

तीसरे नंबर की बात करें तो दीपक चाहर का नाम आता है क्योंकि एक वक्त पर टीम इंडिया की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई थी और ऐसा लग रहा था कि शायद टीम इंडिया 210, 220, 215 तक ही सिमट कर रह जाएगी। लेकिन दीपक चाहर की शानदार बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंच गई। बल्लेबाजी के साथ-साथ दीपक चाहर ने गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया जैसे उन्होंने श्रीलंका और अफ़्रीका में किया था। इससे दीपक चाहर ने यह साबित कर दिया कि एक अच्छे ऑलराउंडर के तौर पर दीपक चाहर को टीम में रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें  शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर

दीपक चाहर ने 38 रनों की एक रचनात्मक पारी खेली। यह 38 रन ऐसे समय पर दीपक चाहर के बल्ले से निकले जिस समय टीम इंडिया को रनों की सख्त जरूरत थी। 187 रन पर ही टीम इंडिया के 6 विकेट हो गए थे.  श्रेयस अय्यर आउट हो चुके थे वहां से 244 रनों तक दीपक चाहर टीम का स्कोर ले गए थे।

IND vs WI: इस जीत के साथ भारत का वनडे सीरीज पर कब्जा, प्रसिद्ध कृष्णा ने मचाया बवाल।

4. मोहम्मद सिराज

चौथे हीरो पर नाम सिराज का आता है क्योंकि मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई थी और शे हॉप का महत्वपूर्ण विकेट लिया. जिसकी वजह से टीम इंडिया वेस्टइंडीज पर दबाव बनाने में बड़ी कामयाब रही उसके बाद ओडियन स्मिथ जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे उनको भी सिराज ने ही आउट किया।

पांचवे हीरो को हम प्रसिद्ध कृष्णा कुलदीप यादव या किसी अन्य को भी ले सकते हैं यूं कहे तो टीम इंडिया के 11 के 11 खिलाड़ी ही हीरो है. जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इस पूरी श्री जी को इंडिया की झोली में डाल दिया आपको पांचवे हीरो के तौर पर कौन सा खिलाड़ी नजर आ रहा है आप अपनी राय जरूर रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *