Rohit Sharma को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर!

Rohit Sharma को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर!

Ind vs Eng test series:  टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है, जो दर्शकों को चिंता में डाल सकती है, क्योंकि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले यह खबर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा लेकिन इस समय में इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं रोहित शर्मा ने पहली पारी में तो बल्लेबाजी की थी लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने नहीं आए जानिए क्या रही वजह!

रोहित शर्मा Covid Positive हुए!

जब दूसरी पारी खेलने का नंबर आया तो रोहित शर्मा दूसरी पारी में खेलने नहीं आए. तो आखिर सवाल खड़े होने लगे कि रोहित शर्मा कहां है क्यों बल्लेबाजी करने नहीं आए जबकि चेतेश्वर पुजारा प्रैक्टिस मैच में दोनों ही टीमों से बल्लेबाजी की। उसके बाद दूसरे दिन बीसीसीआई की तरफ से एडवाइजरी आती है जिसमें यह बताया गया कि रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

कहा हैं रोहित शर्मा

इस समय रोहित शर्मा आइसोलेशन में है. जहां उनके अलग-अलग टेस्ट किए जा रहे हैं. जिसके बाद रिजल्ट अगर निगेटिव आता है तो ही वह आगे टीम में खेल पाएंगे। अगर यह रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो इससे यह है साफ हो जाएगा कि रोहित शर्मा आगे आने वाले मैच को नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि उनको 5 से 7 दिन तक आइसोलेशन में रहना पड़ेगा। फिर इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर भी बात की जाएगी। लेकिन यदि रोहित शर्मा नेगेटिव आते हैं तो वह टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें  भारतीय क्रिकेट टीम में किए बड़े बदलाव नाम जानकर चौंक जाएंगे

कैसे हुए पॉजिटिव

यह बात भी देखी जा रही है कि आखिरकार रोहित शर्मा पॉजिटिव कैसे हुए कुछ वक्त पहले विराट कोहली एक शॉपिंग मॉल में दिखाई दिए। और रोहित शर्मा टीम से बिल्कुल अलग आए थे। इसके अलावा दूसरी टीम को भी यह देखा जाएगा कि उनमें से कोई खिलाड़ी पॉजिटिव तो नहीं है या अपनी ही टीम में कोई पॉजिटिव तो नहीं है। यदि किसी एक खिलाड़ी को कोविड पॉजिटिव निकला है तो अन्य खिलाड़ी को भी पॉजिटिव होने का खतरा बना रहता है।

आपको याद होगा जब पिछले साल यह टेस्ट सीरीज चल रही थी तो आखिरी मैच कोविड-19 के चलते रद्द किया गया था। जिस को पूरा करने के लिए अब समय निकाला गया जब T20 वर्ल्ड कप नजदीक है। इस खबर पर बीसीसीआई की तरफ से क्या कहा गया देखिए जानते हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को शनिवार को आयोजित (आरएटी) टेस्ट मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है उनकी सीटी वैल्यू का पता लगाने के लिए रविवार को आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा

अब ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि यदि रोहित शर्मा टीम में नहीं खेलेंगे तो कप्तान किसको बनाया जाएगा, इसके आगे विकल्प ऋषभ पंत और हनुमान बिहारी हैं यही पुजारा भी कप्तानी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *