पाकिस्तानः इमरान ख़ान को मिली कामयाबी, परवेज़ इलाही बने पंजाब के सीएम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य मंत्री के चयन के बारे में डिप्टी स्पीकर दोस्त मुहम्मद मज़ारी की ओर से मुस्लिम लीग क़ाफ़ के 10 वोट रद्द करने के फ़ैसले को ख़ारिज करते हुए पीटीआई के उम्मीदवार चौधरी परवेज़ इलाही को नया मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है। इसके बाद परवेज़ इलाही ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
चीफ़ जस्टिस उमर अता बंदयाल की अध्यक्षता में जस्टिस एजाज़ुल अहसन और जस्टिस मुनीब अख़तर पर आधारित सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने सुरक्षित फ़ैसला सुना दिया। सुप्रीम कोर्ट का 11 पन्नो का फ़ैसला चीफ़ जस्टिस ने सुनाया और कहा गया कि विस्तृत फ़ैसला बाद में जारी किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हमज़ा शरीफ़ की बनाई गई कैबिनेट भंग कर दी गई है और अब परवेज़ इलाही मुख्यमंत्री का शपथ उठाएं, उन्हें गवर्नर शपथ दिलाएं और अगर वो इंकार करें तो राष्ट्रपति उन्हें शपथ दिलाएं।
वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन के नेता और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि इससे इंसाफ़ हासिल होने की उम्मीद को धचका लगा है।