भारत को मिल गया अपना ‘ डॉन ब्रैडमैन ‘! जाने कौन है यह धांसू खिलाड़ी?

भारत को मिल गया अपना ‘ डॉन ब्रैडमैन ‘! जाने कौन है यह धांसू खिलाड़ी?

नई दिल्ली: आईपीएल क्रिकेट में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले हैं इस बल्लेबाज को जिस टीम ने जीरो समझा है। अब यह बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए हीरो साबित हुआ। इस बल्लेबाज का नाम है ‘ सरफराज खान ‘,

जी हां हम बात कर रहे हैं सरफराज खान की , सरफराज खान को आईपीएल में बहुत ही कम मौके मिले हैं। वैसे तो आईपीएल में वह बहुत कुछ खास कर भी नहीं पाए इसलिए उनको कुछ कम मौके दिए गए लेकिन सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर सामने आए हैं और भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ा बल्लेबाज उभर कर सामने आ रहा है।

अगर यह बल्लेबाज इसी तरह का प्रदर्शन आगे भी लगातार करता रहता है  तो हो सकता है इस बल्लेबाज का जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हो जाए । ‘ सर डॉन ब्रैडमैन ‘ के बाद उनके अलावा 2000 जिन बल्लेबाजों के हैं। उनसे ऊपर जितने भी बल्लेबाज आते हैं । उनमें सरफराज खान दूसरे नंबर पर आ गए हैं

शानदार औसत है

सरफराज खान हर मैच में 81 की शानदार औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए एम.पी की टीम के खिलाफ  शानदार शतक लगाया है। अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितने बेहतरीन ढंग से बल्लेबाजी कर रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे देश में आजकल एक ही नाम की चर्चा हो रही है , वह सरफराज खान का है।

जिस औसत से इन दिनों सरफराज खान रणजी मैचों में बल्लेबाजी कर रहे हैं । उस प्रदर्शन को देखते हुए सभी लोग कह रहे हैं कि अब और क्या चाहिए। अब तो इस बल्लेबाज का सिलेक्शन टीम इंडिया में होना ही चाहिए क्योंकि यह बल्लेबाज इतने अच्छे औरत के साथ बल्लेबाजी कर रहा है। सरफराज खान ने पिछले 24 मैचों में 81.06 के बेहतरीन और सबसे 2351 रन बनाएं ।

ये भी पढ़ें  ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को क्रिकेट इतिहास का

बल्लेबाज की अच्छी फॉर्म

रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान ने 190 गेंदे खेल कर चौके से अपना शतक पूरा किया और इस रणजी ट्रॉफी में वह अब तक के 4 शतक लगा चुके हैं। इससे आप सरफराज खान की फॉर्म का अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं। इस मैच में सरफराज 134 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें गौरव यादव ने कैच आउट कराया। सरफराज खान ने अपनी पारी में 243 गेंद खेले, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। फाइनल मुकाबले में खेलने से पहले सरफराज खान ने 275, 63,165, 53, 40और नाबाद 59 रनों की पारियां खेली।

सरफराज खान 2021-22 में रणजी ट्रॉफी में 8 पारियों में खेलते हुए 937 रन बनाए। इस तरह से उन्होंने 100 से भी ज्यादा के एवरेज से रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है। इसलिए क्रिकेट के बहुत से विघ्न इस बात को बार-बार कह रहे हैं कि अब तो सरफराज खान को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिलना चाहिए।

आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेला था

जी हां यह वही सरफराज खान हैं जो आईपीएल 15 में दिल्ली की टीम में चुने गए थे। लेकिन दिल्ली की टीम ने इनके नाकारा समझकर इनको खेलने के कोई ज्यादा अवसर नहीं दिए। उन्हें छह मैचों में मौका दिया गया था लेकिन उसका वह कोई खास फायदा नहीं उठा पाए और 91 रन ही बना पाए इसलिए दिल्ली की टीम ने उन्हें जीरो समझ कर आगे के मैचों में मौके नहीं दिया।

अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट और रणजी क्रिकेट में अब वह बहुत ही कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि जो अभी मैच है मुंबई और एमपी के बीच खेला जा रहा है। उसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 374 रन का लक्ष्य रखा है। जिसमें 134 रन सरफराज के शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *