आखरी सांस तक लड़ा आयरलैंड, दीपक हुड्डा ने T20 में जड़ा तूफानी शतक

आखरी सांस तक लड़ा आयरलैंड, दीपक हुड्डा ने T20 में जड़ा तूफानी शतक

Ind vs Ire t 20 series 2nd match: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जिसमें आयरलैंड की टीम एक विशाल स्कोर का पीछा करते-करते आखरी सांस तक लड़ी लेकिन कामयाब ना हो सकी मात्र 4 रन पहले ही दम तोड़ दिया और हार का सामना करना पड़ा।

  • दीपक हुड्डा ने जड़ा शतक
  • संजू सैमसन ने बनाये 77 रन

भारतीय टीम की बल्लेबाजी

दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया इस टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और ईशान किशन को मैदान पर उतारा। संजू सैमसन ने एक बेहतरीन 77 रनों की पारी जिसमें 4 छक्के और नौ चौके शामिल हैं मात्र 42 गेंदों में खेल डाली दूसरी ओर ईशान किशन का बल्ला नहीं चला मात्र 5 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

तीसरे नंबर पर (Hardik pandya) ने दीपक हुड्डा (Deepak Huaad) को मैदान पर उतारा। दीपक हुड्डा ने अपने जीवन का पहला T20 शतक बनाकर एक इतिहास रच डाला। (Deepak Huaad) ने 6 छक्के और 9 चौकों की मदद से मात्र 57 गेंदों में 104 रनों की एक धमाकेदार पारी खेल डाली। जिससे टीम का मनोबल एक ऊंचे दर्जे पर चला गया और टीम ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया हालांकि बाद में खिलाड़ियों का आना जाना लगा रहा । दीपक हुड्डा के आउट होने के बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

 

इसके बाद (Hardik pandya) ने सूर्यकुमार यादव को मैदान में उतारा। सूर्यकुमार यादव ने एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 5 गेंदों में 15 रन बनाए वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या 9 गेंदों में 13 रन बनाकर नॉट आउट रहे जिसमें 2 चौके शामिल रहे। दिनेश कार्तिक का खाता भी नहीं खुला और अक्षर पटेल का भी खाता नहीं खुला हर्षल पटेल भी जीरो पर चलते बने भुवनेश्वर कुमार ने 1 गेंद में 1 रन बनाया और नॉट आउट रहे। इस तरह से तीन खिलाड़ियों का खाता भी ना खुल पाया और एक-एक गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए आखिर में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का एक विशाल इसको कायम किया.

ये भी पढ़ें  विजय अभियान जारी रखने के लिए पाक के खिलाफ मजबूत टीम के साथ उतरेंगी भारतीय महिला

भारतीय टीम की गेंदबाजी

भारतीय टीम के गेंदबाज महंगे साबित रहे, भुनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 46 रन देकर एक सफलता हासिल की। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 18 रन देकर कोई सफलता हासिल नहीं की। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 54 रन देकर एक सफलता हासिल की। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 41 रन देकर एक सफलता हासिल की। उमरान मलिक जो इस खेल के नायक साबित हुए इन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर एक सफलता हासिल की। उमरान मलिक ने आखिरी ओवर में मात्र 13 रन ही खर्च किए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

आयरलैंड की बल्लेबाजी

आयरलैंड के दो सलामी बल्लेबाज Stirling और कप्तान Balbirnie मैदान पर उतरे, इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दी. जिसमें कप्तान ने 33 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली. वहीं स्टर्लिंग ने 18 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेली. इसके बाद Delany बल्लेबाजी करने आए। लेकिन अपना खाता भी न खोल सके। बाद में Harry Tector ने 28 गेंदों में 39 रनों की पारी 5 चौकों की मदद से खेली।

वहीं दूसरी ओर अपना जलवा बिखेर रहे George Dockrell ने 34*(16) में बनाकर नॉट आउट रहे, और mark Adair ने 23*(12) की पारी खेली। इस तरह से आयरलैंड टीम नहीं 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 221 रन बनाए। मुकाबले को जीतने के लिए अपने लक्ष्य के वास में पहुंचकर दम तोड़ दिया और इस मुकाबले को मात्र 4 रनों से हार गए।

लेकिन जिस तरह से आयरलैंड की टीम ने इतने बड़े स्कोर का पीछा किया ये एक दिलचस्प नजारा था, आखिरी गेंद तक दर्शकों की सांसे अटकी रही, और सभी फैंस अपनी टीम की जीत के लिए दुआ करते रहे। हिम्मत और हौसले की दाद देनी होगी ऐसी टीम की जिसने इंडिया जैसी टीम की भी आखरी गेंद तक सांसे अटका कर रखी (Hardik pandya) की कप्तानी में ये लगातार दूसरी जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *