IPL 2022: खान साहब के आगे लखनऊ की नवाबी ढेर, मात्र 82 रन पर ही सिमट गई लखनऊ टीम

IPL 2022: खान साहब के आगे लखनऊ की नवाबी ढेर, मात्र 82 रन पर ही सिमट गई लखनऊ टीम

LSG vs GT IPL 2022: गुजरात (Gujarat) और लखनऊ (Lucknow) के बीच खेले गये मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में गुजरात में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें गुजरात टाइटन 4 विकेट गवाकर सिर्फ 144 रन ही बना पाई। लेकिन इसके जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) ताश के पत्तों की तरह बिखर गई जिसने मात्र 82 रन पर ही अपने 10 विकेट खो दिए। और 62 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। आइए हम आपको पूरा गणित समझाते हैं किसी ने पूरे मैच में कितना योगदान दिया।

गुजरात की बल्लेबाजी ( Batting of Gujarat)

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभ्मन गिल बतौर ओपनर क्रीज पर उतरे। रिद्धिमान साहा ने मात्र 11 गेंदों में 5 रन बनाए और गिल मैच के आखिरी गेंद तक लड़ते रहे। जिन्होंने 49 बोलों में 63 रनों की एक बड़ी पारी खेली। शुभ्मन गिल की बदौलत गुजरात टाइटंस का स्कोर 144 रनों तक पहुंचा वहीं बाद में आए मैथ्यू वेड भी 7 गेंदों में मात्र 10 रन बना पाए।

इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे मात्र 13 गेंदों में 11 रन बनाकर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को अपना कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। पांचवे नंबर पर डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए उन्होंने 24 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद शुभ मंगल का साथ दे रहे राहुल तेवतिया ने 16 गेंदों में 22 रनों की सम्मानजनक पारी खेलकर मैच को खत्म किया।

गुजरात की बोलिंग (Balling of Gujarat)

गुजरात की बॉलिंग में खान साहब का जलवा बरकरार रहा राशिद खान ने इस मैच में 4 विकेट झटके और मात्र 24 रन खर्च किए। दूसरे छोर पर मोहम्मद शमी ने भी 3 ओवर में मात्र 5 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इसके बाद दूसरी ओर बोलिंग कर रहे यस दयाल भी पीछे नहीं रहे उन्होंने 2 ओवर में 2 विकेट चटका दिए और मात्र 24 रन खर्च किए। इस तरह से पूरी टीम के योगदान से लखनऊ की टीम मात्र 82 रन पर ही सिमट गई।

ये भी पढ़ें  ये पांच भारतीय खिलाड़ी बनाएंगे नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

लखनऊ की बल्लेबाजी (Batting of Lucknow)

लखनऊ सुपरजाइंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और के एल राहुल बतौर ओपनर मैदान पर उतरे जिसमें क्विंटन डी कॉक ने 10 बोलों में मात्र 11 रन बनाए वहीं केएल राहुल ने 16 गेंदों में मात्र 8 रनों की पारी खेली। इसके बाद दीपक हुड्डा मैदान पर डटे रहे और अपनी टीम का हौसला अफजाई करते रहे। दीपक हुड्डा ने 26 गेंदों में 27 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली लेकिन यह भी पवेलियन लौट गए।

इसके बाद खिलाड़ियों का आना जाना लगा रहा करण शर्मा ने 4 गेंदों में 4 रन बनाए कुणाल पांड्या ने 5 गेंदों में 5 रन बनाए वहीं आयुष बडोनी ने 11 गेंदों में मात्र 8 रन बनाए इसके बाद स्टोइनिस ने 2 गेंदों में 2 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरे जैसन होल्डर और मोहसिन खान ने एक-एक रन बनाया इसके बाद आगे स्थान ने कुछ उम्मीदें जगाई आवेश खान ने 4 बोलों में दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाए और राशिद खान की बॉल पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को अपना थमा बैठे।

लखनऊ की गेंदबाजी ( Balling of Lucknow)

आवेश खान ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया उन्होंने 4 ओवर में मात्र 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके बाद मोहसिन खान को एक विकेट मिला और जेसन होल्डर को भी एक विकेट मिला। इसी के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स इस मुकाबले को 62 रनों से हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *