भारत की हार की मुख्य वजह बने अर्शदीप! ये रही कमी।

भारत की हार की मुख्य वजह बने अर्शदीप! ये रही कमी।

Ind vs pak Asiacup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत को एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान ने 19.5 वें ओवर में मैच को जीत लिया लेकिन सोचना यह होगा कि भारत के हाथ से कहा पर मैच निकल गया और क्या कमियां रह गई जो इतने लंबे टारगेट पर भी पाकिस्तानी बल्लेबाज डटे रहे और भारतीय गेंदबाज को सिर्फ निराशा  देखने को मिली।

18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया था. ये पाकिस्तान के लिए संजीवनी साबित हुआ क्योंकि आसिफ ने फिर बाद में बड़े शॉ्टस मार भारत से जीत छीन ली.

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जिस तरह से भारत को शुरुआत दिलाई थी उसे देखते हुए टीम का स्कोर 200 के करीब जाता दिख रहा था लेकिन टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए और टीम उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी जहां तक जाना चाहिए था.

भुवनेश्वर कुमार ने पारी का 19वां ओवर फेंक जो काफी महंगा साबित हुआ. इस ओवर में 19 रन आए थे. यहां भारत के हाथ से जीत फिसल गई थी बस मुहर लगनी बाकी थी.

पाकिस्तानी स्पिनरों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी. नवाज और शादाब खान ने न ज्यादा रन दिए और वह विकेट लेने में भी सफल रहे. नवाज ने चार ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया तो वहीं शादाब ने चार ओवरों में 31 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें  टी 20 विश्व कप : सुरेश रैना ने ऋषभ पंत के लिए बल्लेबाजी की, कहा कि हार्दिक पांड्या के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी भारत के लिए एक्स-फैक्टर हो सकती है