IND vs SA 1st ODI Live : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए दिया 250 रनों का लक्ष्य

IND vs SA 1st ODI Live : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए दिया 250 रनों का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 250 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानि आज लखनऊ स्थित श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में अफ्रीकी टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 40 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाने में कामयाब रही. भारतीय टीम को अगर यह मुकाबला जीतना है तो उसे अब 250 रन बनाने होंगे.

मेहमान टीम के लिए पहले एकदिवसीय मुकाबले में क्विंटन डी कॉक (48) के साथ जनमन मालन (22) ने पारी का आगाज किया. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवरों में 49 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसी स्कोर पर मालन का धैर्य जवाब दे गया और वह शार्दुल ठाकुर का शिकार बने. टीम अभी इस बड़े झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि कैप्टन टेम्बा बावुमा (8) और एडेन मार्कराम (0) भी सस्ते में पवेलियन चलते बने. बावुमा को ठाकुर ने जहां बोल्ड किया. वहीं मार्कराम को कुलदीप यादव ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया

 

अफ्रीकी टीम को चौथा बड़ा झटका विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा. डी कॉक टीम के लिए 22.2 ओवर में कुल 110 रन के स्कोर पर रवि बिश्नोई का शिकार बने. इन झटकों के बाद हालांकि हेनरिक क्लासेन (74*) और डेविड मिलर (75*) ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिए. दोनों बल्लेबाज उम्दा बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

ये भी पढ़ें  गरीबी से IPL तक का सफर, इन तीन नायक खिलाड़ियों के बारे में जानिए।

भारतीय टीम के लिए पहले एकदिवसीय मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर रहे. उन्होंने टीम के लिए आठ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 35 रन खर्च कर सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. ठाकुर के अलावा रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की