छीन लिया कंगारू गेंदबाजों का सुख व चैन, छक्कों की बारिश का बदल बना हिटमैन
Ind vs Aus T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में 8 ओवर में 91 का टारगेट चेज करते हुए रोहित ने पहले ही ओवर में 2 गगनचुंबी छक्के जड़ दिए। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन हिटमैन ने आक्रामक अंदाज में तमाम कंगारू गेंदबाजों का धागा खोलना जारी रखा।
तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनर तक, रोहित के सामने हर कोई बेबस नजर आया। जब मन हुआ, रोहित ने कंगारू गेंदबाजी से खिलवाड़ करते हुए बड़ा शॉट लगाया। 230 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रोहित ने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाया।
4 चौकों और 4 आतिशी छक्कों से सजी रोहित की यह पारी बताती है कि हिटमैन फिर एकबार पुराने फॉर्म में लौट आया है। जो मैदान पर दिखा, वह सिर्फ ट्रेलर था। पूरी पिक्चर आने वाले मुकाबलों में दिखाएगा। रोहित अपने खेल से छा जाएगा।
यूं ही रोहित बल्ले से लगातार आग लगाएगा
अपने बूते भारत को लगातार मैच जिताएगा