इन तीन खिलाड़ियों से रहना होगा टीम इंडिया को सावधान नहीं तो हो जाएगा काम तमाम

इन तीन खिलाड़ियों से रहना होगा टीम इंडिया को सावधान नहीं तो हो जाएगा काम तमाम

Ind vs SA series 2022: South Africa की टीम क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है और पहले टी-20 मुकाबले की जोर शोर से तैयारी कर रही है। कप्तान केएल राहुल को इन तीन खिलाड़ियों से सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है क्योंकि यह तीन खिलाड़ी राहुल के सपने पर पानी फेर सकते हैं। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की  टीम के साथ कुल मिलाकर 5 T20 मुकाबला खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड में जाकर ट्वेंटी-20 मुकाबले भी खेलेगी।

आपको बताते चले कि India और South Africa के बीच t20 सीरीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 2 साल पहले  रह गई सीरीज अब टी-20 के रूप में खेली जाएगी। भारत और South Africa के खिलाफ पहला T20 मैच दिल्ली में खेला जाएगा। यह सीरीज 9 जून से 19 जून तक खेली जाएगी। इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है।

South Africa की टीम से पार पाना भी भारतीय टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा क्योंकि आईपीएल में अच्छा खेलने वाले तीनों धांसू खिलाड़ियों को अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है । वैसे तो South Africa की 16 सदस्य टीम में से 10 खिलाड़ी इस बार आईपीएल खेले हैं। इसलिए उनको भारतीयों के माहौल में ढलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

यह है वह तीन खिलाड़ी

1- क्विंटन डी कॉक

इस बार आईपीएल में लखनऊ और जेंट्स की तरफ से खेलने वाले क्विंटन डी कॉक South Africa की टीम के सलामी बल्लेबाज हैं और इसी के साथ साथ वह एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं। क्विंटन डी कॉक ने इस आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है क्विंटन डी कॉक ने इस आईपीएल में टोटल लेकर के 15 मैच खेले , जिसमें उन्होंने 36 के औसत से 508 रन बनाए ।

इसमें उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया था। उन्होंने केकेआर के खिलाफ नाबाद 140 रन की पारी खेली थी। इसी के चलते क्विंटन डे कॉक को यहां के माहौल में ढलने में कोई ज्यादा समय नहीं लगेगा और वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें  BCCI ने ऐतिहासिक कदम में केंद्रीय अनुबंधित पुरुष और महिला भारतीय क्रिकेटरों के लिए समान वेतन की घोषणा की

2 — रबाडा

रबाडा South Africa की टीम के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जो कि इस बार आईपीएल मे पंजाब किंग्स की तरफ से खेले थे। इस आईपीएल में पंजाब की टीम प्लेऑफ में तो नहीं पहुंच पाई लेकिन उन्होंने  आईपीएल में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी।  इस आईपीएल में 13 मैच खेले जिसमें 23 विकेट झटके और इनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर के 4 विकेट लिए ।  इसीलिए भारतीय बल्लेबाजों को भी उनसे सचेत रहने की जरूरत है। कभी वह भारत के लिए एक बड़ा खतरा बन जाए।

3 – डेविड मिलर

डेविड मिलर South Africaकी टीम के मध्यक्रम के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जोकि बहुत सारे मौकों पर मैच जिताऊ पारी खेलने  के लिए जाने जाते हैं इस आईपीएल में डेविड मिलर ने 16 मैचों में 481 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से मैच जीतऊ 2 अर्धशतक भी देखने को मिले ।

यह बात तो किसी से ढकी छुपी नहीं है कि जिस तरह से इस बार के आईपीएल में उन्होंने गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी की थी और कई मैच गुजरात की टीम को जीत आए थे। ठीक उसी के चलते इनसे भी भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि South Africa की टीम का यह मध्यक्रम का  बल्लेबाज बहुत ही अच्छी फॉर्म में चल रहा है।

अब  देखना यह होगा कि भारतीय टीम इन तीन खतरनाक खिलाड़ियों को रोकने में कामयाब होगी या नहीं और इसके साथ साथ कप्तान केएल राहुल की कप्तानी की भी अग्निपरीक्षा होगी कि वह यह सीरीज  जीत पाएंगे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *