T20 वर्ल्ड कप के बाद यह तीन दिग्गज खिलाड़ी ले सकते हैं सन्यास

T20 वर्ल्ड कप के बाद यह तीन दिग्गज खिलाड़ी ले सकते हैं सन्यास

नई दिल्ली:  आगामी महीने में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी सन्यास ले सकते हैं। इन खिलाड़ियों में एक धांसू ओपनर शामिल है। एक मैच फिनिशर और एक जाना माना तेज गेंदबाज भी शामिल है। आइए जानते हैं आखिरकार इसकी क्या वजह है और कौन वह खिलाड़ी हैं? जिनके बारे में यह कहा जा रहा है कि वह सिर्फ T20 वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद वह T20 क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम आता है भारत के जाने-माने तेज गेंदबाज,

मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी-20 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हुए काफी समय गुजर चुका है या यूं कहिए कि 1 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। उन्होंने अपना आखरी अंतरराष्ट्रीय T20 साल 2021 में खेला था। उसके बाद से उनको कोई भी टी-20 खेलने का मौका नहीं मिला है। शमी भारतीय टीम की फ्यूचर प्लान में सिर्फ एक दिवसीय और टेस्ट में शामिल है। मोहम्मद शमी को T20 वर्ल्ड कप में भी 15 सदस्य टीम में भी नहीं चुना गया। उनको 4 एक्स्ट्रा खिलाड़ियों में जगह दी गई है।

इस बात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर भारतीय टीम का कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है या किसी और वजह से टीम से बाहर निकलता है तो ही उनको T20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है। अन्यथा नहीं मिल पाएगा। यही वजह है जिसके चलते मोहम्मद शमी T20 वर्ल्ड कप के बाद T20 फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें  टीम से बाहर करने के लिए अपनाई गई हर ट्रिक मेहनत से फिनिशर बना दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने 3 साल बाद अपने दम पर भारतीय टीम में वापसी की है। इससे पहले उन्होंने 2021 में भारत के लिए T20 मैच खेला था। बीते कुछ दिनों में और आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने बहुत ही अच्छा फिनिशर का रोल निभाया है। इसीलिए उनको T20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है जो कि ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। दिनेश कार्तिक को एकदिवसीय और टेस्ट में पहले ही बाहर रखा गया है।

वैसे इनके अलावा ईशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत एवं संजू सैमसन विकेटकीपिंग अच्छी कर लेते हैं। दिनेश कार्तिक 37 साल के हो चुके हैं। इससे पहले उन्होंने 2007 में भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताया था।सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि 2022 में वह भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीता पाएंगे या नहीं

शिखर धवन

शिखर धवन को भारतीय टीम का गब्बर भी कहा जाता है। शिखर को वनडे फॉर्मेट में तभी मौका दिया जाता है। जब केएल राहुल और रोहित शर्मा किसी वजह से मैच से बाहर हों या उनको आराम दिया गया हो तभी उनको कप्तान बनाया जाता है और T20 एवम टेस्ट क्रिकेट में अब उनको काफी समय से मौका ही नहीं दिया जा रहा है। वनडे मैचों में गब्बर का बल्ला भी गजब बोल रहा है। टीम इंडिया के सेलेक्टरों द्वारा उनको T20 एवं टेस्ट क्रिकेट में नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसके चलते वह टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे हैं। हो सकता है कि वह वर्ल्ड कप के बाद टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लें।