सिक्सर किंग आसिफ अली ने दिया बयान बोले बुमराह, मिचेल स्टार्क… मारूंगा छह छक्के

सिक्सर किंग आसिफ अली ने दिया बयान बोले बुमराह, मिचेल स्टार्क… मारूंगा छह छक्के

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिक्सर किंग माने जाने वाले बल्लेबाज आसिफ अली अपने बड़बोले पन के लिए जाने जाते हैं। एशिया कप से पहले इन्होंने बोला था कि मैं एशिया कप में 150 छक्के मारूंगा लेकिन जब बारी आई 150 छक्के मारने की तो मात्र पूरे टूर्नामेंट में दो-तीन छक्के ही मार पाए। डेढ़ सौ छक्के तो बहुत दूर की बात है। एशिया कप में आसिफ अली का किस तरह का प्रदर्शन रहा है। यानी एशिया कप में अगर थोड़ा सा भी अच्छा प्रदर्शन किया होता तो हो सकता है इनकी बदौलत पाक टीम एशिया कप जीत सकती थी। यह हर एक क्रिकेट प्रेमी जानता है कि श्रीलंका के खिलाफ आखरी के दो मैचों में वह जीरो भी नहीं लांग सके और बोलते हैं कि मैं छक्के मारूंगा।

आसिफ अली का बयान

अब उनका एक बयान और सामने आया है। उन्होंने कहा है कि आगामी टूर्नामेंट T20 वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ़्रीका के कशीगो रबाड़ा और मुस्तफिजुर रहमान जैसे बोलेरो पर मैं 6 छक्के मारूंगा। उनका कहना है कि मेरा लक्ष्य डेथ ओवरों में दुनिया के इन बड़े गेंदबाजों पर कम से कम 4 छक्के जोड़ना है। जाने कि आसिफ अली जसप्रीत बुमराह को मिचेल स्टार्क और काशिगो रबाडा को छक्का लगाएंगे अब आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए कि यह एक बड़बोला बयान नहीं है तो और क्या है।

जब टीम को जरूरत होती है तो जीरो पर आउट हो जाते हैं और बाद में इस तरह के बयान देते रहते हैं। इन के इस बयान को तब तो सीरियस लिया जा सकता था। अगर यह अभी बीते टूर्नामेंट में कोई अच्छा प्रदर्शन किए होते तो तब तो यह बात लोग कह सकते थे कि बंदे ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उसका कॉन्फिडेंस लेवल हाई है। इसलिए ये दुनिया के अच्छे गेंदबाजों पर भी छक्के मार सकता है।

ये भी पढ़ें  IND vs SA 3rd ODI Live : सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें सबकुछ

आसिफ अली का T20 में रिकॉर्ड

आइए जान लीजिए इस बड़बोले खिलाड़ी का T20 में किस तरह का रिकॉर्ड है। पाकिस्तानी सिक्सर किंग आसिफ अली ने अब तक 40 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 15 के घटिया औरत के साथ उन्होंने 476 रन बनाए हैं। बीते टूर्नामेंट एशिया कप में आसिफ अली का रिकॉर्ड भी देख लीजिए। उन्होंने छह मैचों में 8.20 के बहुत ही निम्न स्तर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 41 रन बनाए हैं।

छह छह मुकाबलों में 41 रन बना रहे हैं। बात कर रहे हैं दुनिया के बड़े बल्लेबाजों पर छक्के लगाने की, इससे तो बेहतरीन हमारे पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक ही मैच में इसके तीन गुने रन बना दिए थे। कहने का मतलब यह है कि इस तरह के बल्लेबाज को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।इस तरह के बयान देने से पहले उसे एक नजर अपने प्रदर्शन पर भी डाल लेनी चाहिए कि वह किस तरह का प्रदर्शन कर रहा है।