अब किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, ये है सुपर 4 का गणित
नई दिल्ली: जैसे ही हांगकांग की टीम को भारतीय क्रिकेट टीम ने करारी शिकस्त दी तो वैसे ही अब भारतीय टीम अपने ग्रुप में सबसे ऊपर स्थान पर काबिज़ हो गई। टीम इंडिया सुपर 4 में क्वालीफाई कर चुकी है। ग्रुप A से अभी तक सुपर चार में पहुंचने वाली अकेली रोहित आर्मी है। इसके साथ साथ ग्रुप B से अपने दो मुकाबले जीतकर अफगानिस्तान की टीम पहले नंबर पर बनी हुई है.
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ग्रुप A और ग्रुप B से दूसरे नंबर पर जाने वाली कौन सी दो टीमें होंगी? क्योंकि सुपर 4 में अभी तक 2 टीमें पहुंची है। अब पाकिस्तान का मुकाबला हांगकांग की टीम से होगा। इन दोनों टीमों में से जो भी जीतेगा उसका मुकाबला सुपर 4 में 4 सितंबर को भारत के साथ होगा।
अगर पाकिस्तान की टीम हांगकांग की टीम को हरा देती है तो एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान का मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा और अगर हांगकांग पाकिस्तान को हरा देता है तो फिर हांगकांग का मुकाबला भारत के साथ होगा और पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसलिए पाकिस्तान को यह मैच करो या मरो वाला होगा।
6 सितंबर को होगा इस दो बड़ी टीमों का मैच
अब यह बात तो बिल्कुल तय हो गई है कि सुपर 4 में भारत और अफगानिस्तान के बीच 6 तारीख को बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम अपने दोनों मैच जीत कर बी ग्रुप में सबसे ऊपर बनी हुई है। इसलिए भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम को अफगानिस्तान से सतर्क रहना पड़ेगा क्योंकि अफगानिस्तान की टीम इन दिनों बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है खासकर अफगानिस्तान के बॉलर राशिद खान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। राशिद खान अपनी टीम को एशिया कप में लगातार 2 जीत दिला चुके है।
सुपर 4 का तीसरा मैच
सुपर 4 के राउंड का तीसरा मैच 8 सितंबर को खेला जाएगा लेकिन अभी तक यह बात तय नहीं है कि इसमें भारत के सामने दूसरी कौन सी टीम होगी? श्रीलंका से होगा या बांग्लादेश की टीम से होगा। इस बात का भी पता आज शाम के मैच में पर चल जाएगा। श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम में से जो भी कोई जीतेगा। उसका मुकाबला 8 तारीख को भारत की टीम के साथ होगा।
मान लीजिए अगर श्रीलंका ,बांग्लादेश को हरा देती है तो 8 तारीख को मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच होगा और अगर इसके विपरीत बांग्लादेश की टीम श्रीलंका को हरा देती है तो भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा। अब इससे एक एक बात तो साफ हो जाती है कि भारत के 3 मैचों में से सिर्फ एक ही मैच कंफर्म है। जो कि 6 तारीख को खेला जाएगा। 4 तारीख और 8 तारीख का मुकाबला अभी तक निश्चित नहीं हुआ कि किस टीम के साथ खेला जाएगा।