IND vs SA 3rd ODI Live : सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें सबकुछ

IND vs SA 3rd ODI Live : सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें सबकुछ

IND vs SA 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानि 11 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली है. अब भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले में जीत कर सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 सीरीज हार वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. मैच से पहले जानें कैसी रहेगा मौसम का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत और दक्षिण अफ्रीका : पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है. यहां की छोटी बाउंड्रियां बल्लेबाजों को मदद दे सकती हैं. चूंकी तीसरे मुकाबले में बारिश की संभावना है इसलिए यहां के आयोजकों के लिए ये बड़ी समस्या होगी

भारत और दक्षिण अफ्रीका: वेदर रिपोर्ट

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम अच्छा नहीं रहा है. शहर में नियमित रूप से बारिश हो रही है, 2007 के बाद से सबसे अधिक बारिश हुई है. वहीं मंगलवार को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले में भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. हालांकि, दिन में धूप निकलने की उम्मीद बेहद कम है

ये भी पढ़ें  भारतीय क्रिकेट टीम में किए बड़े बदलाव नाम जानकर चौंक जाएंगे