दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर अब नहीं चल सकेंगे दुपहिया- तिपहिया वाहन

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर अब नहीं चल सकेंगे दुपहिया- तिपहिया वाहन

गाज़ियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर अब दुपहिए और तिपहिये वाहन नहीं चल सकेंगे। यदि इस एक्सप्रेस वे पर कोई दुपहिया या तिपहिया वाहन चलाता नज़र आएगा तो उसका वाहन न सिर्फ सीज किया जायेगा बल्कि 20 हज़ार रुपये तक का जुर्माना भी लगेगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर बढ़ रहे सड़क हादसों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एसएसपी मुनिराज ने इस संबंध में एसपी यातायात रामानंद कुशवाहा को निर्देश दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे (डीएमई) पर ट्रेफिक पुलिस के साथ सिविल पुलिस भी दो पहिया और तिपहिया वाहनों पर नज़र रखेगी और डीएमई पर चलने वाले दो पहिया व तीन पहिया वाहनों को तत्काल सीज करेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर जहाँ जहाँ से वाहनों के प्रवेश की जगह है वहां वहां पुलिस तैनात रहेगी और दुपहिया व तिपहिया वाहनों को एक्सप्रेस वे पर जाने से रोकेगी तथा दंडात्मक कार्रवाही करेगी।

ये भी पढ़ें  जम्मू-कश्मीर के सुदूरवर्ती गांव में आग से 20 घर क्षतिग्रस्त