खतरे में है भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का मिशन! टीम में नहीं चुना शेर-ए-बिहार

खतरे में है भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का मिशन! टीम में नहीं चुना शेर-ए-बिहार

नई दिल्ली: एशिया कप में केएल राहुल के शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद टी-20 वर्ल्ड कप टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। बतौर ओपनर ईशान किशन को मौका नहीं दिया गया। अगर रिकॉर्ड की बात करें तो इस साल ईशान ने भारत के लिए 14 टी-20 मुकाबले खेल कर 131 की स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाया है। 89 की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ ही ईशान के बल्ले से 3 ताबड़तोड़ अर्धशतक आया है।

एशिया कप के अहम मुकाबलों में भारतीय टीम पावरप्ले का पूरी तरह फायदा नहीं उठा सकी। अगर बतौर ओपनर टीम में ईशान होता तो टॉप ऑर्डर में लेफ्ट हैंड- राइट हैंड कॉन्बिनेशन बन जाता। बदले में भारत तेज शुरुआत कर पाता। इस साल पहले आईपीएल और फिर भारतीय टीम के लिए टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी ईशान को वर्ल्ड कप में मौका ना दिया जाना चौंकाता है। टैलेंटेड विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ चयनकर्ताओं का दोहरा रवैया दिल दुखाता है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई मौजूदा भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में ऋषभ पंत के तौर पर सिर्फ एक लेफ्ट हैंडेड खिलाड़ी है। जिस फॉर्म में पंत खेल रहा है, उसकी बैटिंग वैसे ही टीम इंडिया पर भारी है। ऐसे में ईशान को बतौर ओपनर और दिनेश कार्तिक को मिडिल ऑर्डर बैटर के तौर पर वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता था। करोड़ों हिंदुस्तानियों के 15 साल बाद टी-20 विश्व कप जीतने की आस को पूरा करने के लिए ऐसा किया जा सकता था।

अगर टीम सिलेक्शन में इसी तरह अच्छा कर रहे खिलाड़ियों को ठुकराया जाएगा तो निश्चित तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब खतरे में आएगा।

ये भी पढ़ें  बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की क्या जरूरत है, उनको बताइए कि..

समूचे हिंदुस्तान की बसती है उसमें जान
वर्ल्ड कप टीम में होना ही चाहिए ईशान

आप को क्या लगता हैं ईशान किशन टीम में होना चाहिए या नहीं अपनी रॉय कमेंट बॉक्स में जरूर दे।