सपा नेता आज़म खान की तबियत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

सपा नेता आज़म खान की तबियत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केबिनेट मंत्री आज़म खान की तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ प्रवास के दौरान बुधवार रात से आजम खां की तबीयत कुछ खराब होने लगी थी। आजम खां को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज़म खान के दिन में असहज महसूस करने के बाद उनका डाक्टर्स ने चेकअप किया। इसके बाद उनको किसी अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। आजम खां को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मेदांता की क्रिटिकल केयर टीम आजम खां के इलाज में लगी है।

मेदांता अस्पताल ने आजम खां को लेकर मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया है। मेदांता के बुलेटिन के अनुसार आजम खां के फेफड़ों में न्युमोनिआ है और उनको सांस लेने में तकलीफ भी है।

ये भी पढ़ें  उद्धव ने एकनाथ शिंदे को बताया कटप्पा, बीजेपी पर लगाया पीठ में छुरा घौंपने का आरोप