1 अगस्त से बदल जाएंगे कई नियम, 31 जुलाई तक निपटा लें ये काम

1 अगस्त से बदल जाएंगे कई नियम, 31 जुलाई तक निपटा लें ये काम

नई दिल्ली। 1 अगस्त से कई नियमो में बदलाव हो जाएगा। जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। 1 अगस्त से किन किन नियमो में बदलाव होगा उसकी पूरी जानकारी के लिए इस खबर को पढ़ें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 12वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य है। 1 अगस्त से ई-केवाईसी अपडेट नहीं करा सकेंगे।

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों के लिए कल 31 जुलाई आखिरी दिन है। 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करने पर 5 लाख रुपये या उससे कम आय होने पर 1,000 रुपए लेट फीस लगेगी, जबकि 5 लाख से ज्यादा की आय पर लेट फीस 5,000 रुपये होगी, जोकि बढ़ भी सकती है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET) की लास्ट डेट 31 जुलाई तक बढ़ाई गई है। आयोग ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तिथि 27 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है। 31 जुलाई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

अगस्त महीने में बैंक अवकाश काफी हैं। रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा भी कुछ बैंक अवकाश हैं। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अगस्त के शुरू में ही बैंक के काम निपटा लें।

इसके अलावा अगस्त महीने में ऑयल कंपनियां भी रसोई गैस की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं। कंपनियां प्रत्येक महीने की पहली और 16वीं तारीख को रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं। इससे पहले कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था।

ये भी पढ़ें  क्या अब घरों में भी नमाज पढ़ना हुआ अपराध! - असदुद्दीन ओवैसी